सिद्धारमैया बने कर्नाटक के सीएम, डीके शिवकुमार डिप्टी CM, मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों को दिया शपथ ग्रहण का न्योता

सिद्धारमैया कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे। डीके शिवकुमार डिप्टी CM बनेंगे। 20 मई को शपथ ग्रहण समारोह होगा। आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।

Vivek Kumar | Published : May 18, 2023 1:09 AM IST / Updated: May 18 2023, 05:12 PM IST

कर्नाटक के नए सीएम: 13 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Election 2023) का रिजल्ट आया। कांग्रेस को शानदार जीत मिली। इसके बाद इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई कि अगला सीएम कौन होगा। कांग्रेस ने यह तय करने में चार दिन लगा दिए कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।

कर्नाटक के दो बड़े नेता पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार सीएम पद के दावेदार थे। मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया का नाम तय हो गया है। शिवकुमार ने पहले कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाए या वह सिर्फ विधायक के रूप में काम करेंगे। अब शिवकुमार डिप्टी सीएम बनने के लिए राजी हो गए हैं।

Latest Videos

खड़गे ने दिया विपक्षी दलों को शपथ ग्रहण में आने का न्योता
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों को शनिवार को बेंगलुरु में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया है। शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और पार्टी के कई और सीनियर नेता शामिल होंगे।

सरकार गठन के लिए बनी आम सहमति

सीएम पद के दोनों दावेदारों ने बुधवार को राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से दोनों की मुलाकात हुई थी। बुधवार देर रात तक मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक का अगला सीएम कौन होगा इसपर चल रही राजनीतिक गतिरोध को तोड़ने में जुटे रहे। अब ऐसी जानकारी सामने आई है कि सरकार गठन के लिए आम सहमति बन गई है।

शनिवार को होगा शपथ ग्रहण
शपथ ग्रहण समारोह बेंगलुरु में शनिवार को होगा। आज शाम सात बजे से बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। इसमें नए नेता का चयन होगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के केंद्रीय पर्यवेक्षकों को सीएलपी बैठक आयोजित करने के लिए बेंगलुरु पहुंचने के लिए कहा गया है। इससे पहले बुधवार को कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के बारे में आज या कल फैसला किया जाएगा। 72 घंटे के भीतर नया मंत्रिमंडल बन जाएगा।

कांग्रेस को मिली है 135 सीटों पर जीत
गौरतलब है कि अप्रैल-मई में कर्नाटक के 224 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए। 10 मई को मतदान हुआ था और 13 मई को वोटों की गिनती हुई। चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली और भाजपा सरकार बचाने में नाकाम रही। कांग्रेस को बहुमत के लिए जरूरी 113 सीटों से कहीं अधिक 135 सीटों पर जीत मिली। भाजपा 66 सीटों पर सिमट गई। कांग्रेस को मिले स्पष्ट बहुमत से 19 सीटे जीतकर भी JD(S) का किंग मेकर बनने का सपना पूरा नहीं हुआ।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump