बदनसीब मजदूर: 17 दिन तक किया इंतजार, सुरंग से बाहर निकलते ही उठ गया पिता का साया

28 नवंबर की रात उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को सही-सलामत बाहर निकाल लिया गया। हालांकि, इनमें से एक मजदूर ऐसा भी है, जिसके सुरंग से बाहर निकलते ही उसके सिर से पिता का साया उठ गया। 

Uttarakhand Tunnel Collapse Rescue: उत्तराखंड की सिल्कयारा सुरंग से 28 नवंबर को सभी 41 मजदूर बाहर आ गए। इन मजदूरों के इंतजार में उनका परिवार पिछले 17 दिनों से राह ताक रहा था। हालांकि, इनमें से एक मजदूर इतना बदनसीब रहा कि वो खुद तो सुरक्षित बाहर आ गया, लेकिन उसके बाहर निकलते ही सिर से पिता का साया उठ गया।

आखिर कौन है वो बदनसीब मजदूर?

Latest Videos

इस बदनसीब मजूदर का नाम भक्तू मुर्मू है और वो झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में बांकीशील पंचायत स्थित बाहदा गांव का रहने वाला है। भक्तू को 28 नवंबर की रात सभी मजदूरों के साथ सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। लेकिन जब वो बाहर आया तो उसे एक मनहूस खबर मिली। भक्तू को बताया गया कि उसके पिता कुछ ही देर पहले इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़कर चले गए।

पिता की मौत की खबर सुनते ही टूट गया भक्तू

पिता की मौत की खबर सुनते ही भक्तू मुर्मू बुरी तरह टूट गया और फूट-फूटकर रोने लगा। पिछले 17 दिनों से वो सुरंग के भीतर इसी आस में जिंदा था कि बाहर निकलते ही अपने सभी परिजनों से मिलेगा, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। बता दें कि टनल में भक्तू के अलावा पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया प्रखंड के 6 और मजदूर भी थे।

सदमे की वजह से हुई मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 29 साल के भक्तू के पिता की उम्र 70 साल थी। वे गांव में ही रहते थे। मंगलवार सुबह नाश्ते के बाद वो खटिया पर बैठे थे, तभी अचानक नीचे गिरे और वहीं उनके प्राण निकल गए। कहा जा रहा है कि भक्तू के पिता की मौत अपने बेटे की याद में सदमे की वजह से गई है। वहीं, बारसा मुर्मू के दामाद ने बताया कि उन्हें जबसे अपने बेटे के सुरंग में फंसे होने की खबर लगी, तभी से वो बेहद परेशान थे। बता दें कि बारसा मुर्मू की मौत से भक्तू की मां भी गहरे सदमे में हैं।

ये भी देखें : 

17 दिन बाद पहाड़ का सीना चीर सुरंग से बाहर आया पहला मजदूर, ऐसे हुआ स्वागत

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग