'जागो मां' नहीं सेकुलर गाना गाओ, बंगाल में भक्ति गीत गाने पर सिंगर पर हमला

Published : Dec 21, 2025, 04:57 PM IST
Lagnajita Chakraborty

सार

कोलकाता में सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती पर एक कॉन्सर्ट के दौरान भक्ति गीत गाने पर इवेंट आयोजक महबूब मलिक ने गाली-गलौज की और हमला करने की कोशिश की। बाद में मलिक गिरफ्तार हुआ, पुलिस जांच जारी है, मामले पर राजनीतिक विवाद भी हुआ।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती को शनिवार को अपने कॉन्सर्ट में 'सेक्युलर' गाना न गाने पर परेशान करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। लग्नजिता ने आरोप लगाया कि आरोपी महबूब मलिक ने पूर्वी मिदनापुर के भगवानपुर के एक प्राइवेट स्कूल में लाइव शो के दौरान उनके साथ गाली-गलौज की और उन पर हमला करने की कोशिश की।

कौन है भक्ति गीत गाने से रोकने वाला महबूब मलिक?

सीनियर पुलिस अधिकारी मिथुन डे के मुताबिक, महबूब मलिक इवेंट का मुख्य ऑर्गनाइजर और स्कूल का मालिक था। बंगाली गाने 'बसंतो एशे गेछे' से मशहूर हुईं लग्नजिता ने बताया कि जब वह एक बंगाली धार्मिक गाना 'जागो मां' गा रही थीं, तब महबूब स्टेज पर आया और उसने उन पर हमला करने की कोशिश की। उन्होंने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा, वह उन पर चिल्ला रहा था और कह रहा था, "बहुत हो गया जागो मां, अब कोई सेक्युलर गाना गाओ।"

मलिक को किया गिरफ्तार

लग्नजिता ने यह भी आरोप लगाया कि पहले तो भगवानपुर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज ऑफिसर ने केस दर्ज करने से मना कर दिया। बाद में काफी दबाव के बाद केस दर्ज कर मलिक को गिरफ्तार किया गया। सीनियर पुलिस ऑफिसर मिथुन डे के मुताबिक, "भगवानपुर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज ऑफिसर और एक दूसरे ऑफिसर के खिलाफ डिपार्टमेंटल जांच शुरू कर दी गई है। हम उनकी लापरवाही के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।"

मलिक के भाई ने लगाया एक्स्ट्रा पैसे मांगने का आरोप

हालांकि, महबूब के भाई मसूद मलिक ने इस आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि सिंगर ने उनसे एक्स्ट्रा पैसे की डिमांड की, क्योंकि उन्हें परफॉर्मेंस के लिए स्टेज देने में थोड़ी देरी हुई थी। वह अपनी आने वाली फिल्म का एक धार्मिक गाना गा रही थीं। इसलिए, उनसे एक सेक्युलर गाना गाने की रिक्वेस्ट की गई, क्योंकि यह एक स्कूल का फंक्शन था। इसके बाद उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस रोक दी और पुलिस स्टेशन चली गईं। उन्होंने हमारे खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, क्योंकि हमने उन्हें उनकी परफॉर्मेंस के लिए एक्स्ट्रा पैसे देने से मना कर दिया था। चक्रवर्ती ने उनके आरोप को खारिज कर दिया है।

TMC से जुड़ा है महबूब मलिक

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आरोप लगाया कि महबूब मलिक सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के सदस्य हैं। BJP के शंकुदेब पांडा ने कहा, पश्चिम बंगाल जिहादियों के हाथ में है। वे सिंगर को बता रहे हैं कि उसे कौन सा गाना गाना चाहिए। यह हिंदू विरोधी रवैया था। उन्होंने आरोप लगाया कि जब लग्नजिता चक्रवर्ती पुलिस स्टेशन गई थीं, तो ममता बनर्जी की पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया। तृणमूल कांग्रेस की ओर से तुरंत कोई रिएक्शन नहीं आया।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?