आंध्र प्रदेश में हादसा: लॉरी से टकराकर बस बनी आग का गोला, 6 जिंदा जले और 20 झुलसे, वोट डालकर लौट रहे थे सभी

आंध्र प्रदेश में बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पालनाडु जिले में बुधवार सुबह एक लॉरी और निजी बस में जोरदार टक्कर हो गई। भिड़ंत के बाद बस में आग लग गई जिससे छह लोगों की जलकर मौत हो गई। घटना में 20 अन्य भी झुलस गए हैं। 

अमरावती। आंध्र प्रदेश में बुधवार की सुबह भयानक हादसा हो गया। यहां एक ट्रॉली के निजी बस से टकराने के बाद उसमें  आग लग गई। घटना में 6 लोगों की जलने से मौत हो गई। इसके साथ बस में सवार अन्य 20 यात्री भी बुरी तरह से झुलस गए हैं। सभी झुलसे लोगों पास के अस्पताल ले जाया गया है। दुर्घटना देर रात चिलकलुरिपेटा मंडल में पासुमरू के पास हुई।  

वोट डालकर लौट रहे थे सभी
बस बापटला जिले के निलायापलेम से हैदराबाद जा रही थी। घटना में झुलसे यात्रियों ने बताया कि वे सोमवार को राज्य विधानसभा और लोकसभा के लिए एक साथ हुए चुनाव में वोट डालने गए थे। वोट डालकर वह बस से हैदराबाद लौट रहे थे। रास्ते में किसी गाड़ी से टक्कर हुई। सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक दोनों गाड़ियां जलकर राख हो चुकी थीं।

Latest Videos

पांच मृतकों की पहचान हुई
हादसे में मारे गए पांच मृतकों की पहचान हो सकी है, जबकि एक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है मंगलवार देर रात हुए हादसे में मध्य प्रदेश के रहने वाले काशी ब्रह्मेश्वर राव (62,) लक्ष्मी (58), श्रीसाईं (9), बस चालक अंजी और टिपर चालक हरि सिंह जिंदा जल गए। वहीं एक मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। 20 लोगों कों चिलकलुरिपेट और गुंटूर के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

खिड़की के शीशे तोड़कर बाहर निकले लोग 
अस्पताल में भर्ती लोगों ने बताया कि अचानक हादसे के बाद आग लगने से अफरातफरी मच गई। लोग बस का शीशा तोड़कर किसी तरह से बाहर निकलने लगे। कई लोग निकल आए लेकिन कुछ अंदर ही फंस गए। बस में करीब 42 यात्री सवार थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina