आंध्र प्रदेश में हादसा: लॉरी से टकराकर बस बनी आग का गोला, 6 जिंदा जले और 20 झुलसे, वोट डालकर लौट रहे थे सभी

Published : May 15, 2024, 12:59 PM ISTUpdated : May 15, 2024, 01:31 PM IST
bus fire .jpg

सार

आंध्र प्रदेश में बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पालनाडु जिले में बुधवार सुबह एक लॉरी और निजी बस में जोरदार टक्कर हो गई। भिड़ंत के बाद बस में आग लग गई जिससे छह लोगों की जलकर मौत हो गई। घटना में 20 अन्य भी झुलस गए हैं। 

अमरावती। आंध्र प्रदेश में बुधवार की सुबह भयानक हादसा हो गया। यहां एक ट्रॉली के निजी बस से टकराने के बाद उसमें  आग लग गई। घटना में 6 लोगों की जलने से मौत हो गई। इसके साथ बस में सवार अन्य 20 यात्री भी बुरी तरह से झुलस गए हैं। सभी झुलसे लोगों पास के अस्पताल ले जाया गया है। दुर्घटना देर रात चिलकलुरिपेटा मंडल में पासुमरू के पास हुई।  

वोट डालकर लौट रहे थे सभी
बस बापटला जिले के निलायापलेम से हैदराबाद जा रही थी। घटना में झुलसे यात्रियों ने बताया कि वे सोमवार को राज्य विधानसभा और लोकसभा के लिए एक साथ हुए चुनाव में वोट डालने गए थे। वोट डालकर वह बस से हैदराबाद लौट रहे थे। रास्ते में किसी गाड़ी से टक्कर हुई। सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक दोनों गाड़ियां जलकर राख हो चुकी थीं।

पांच मृतकों की पहचान हुई
हादसे में मारे गए पांच मृतकों की पहचान हो सकी है, जबकि एक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है मंगलवार देर रात हुए हादसे में मध्य प्रदेश के रहने वाले काशी ब्रह्मेश्वर राव (62,) लक्ष्मी (58), श्रीसाईं (9), बस चालक अंजी और टिपर चालक हरि सिंह जिंदा जल गए। वहीं एक मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। 20 लोगों कों चिलकलुरिपेट और गुंटूर के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

खिड़की के शीशे तोड़कर बाहर निकले लोग 
अस्पताल में भर्ती लोगों ने बताया कि अचानक हादसे के बाद आग लगने से अफरातफरी मच गई। लोग बस का शीशा तोड़कर किसी तरह से बाहर निकलने लगे। कई लोग निकल आए लेकिन कुछ अंदर ही फंस गए। बस में करीब 42 यात्री सवार थे। 

PREV

Recommended Stories

AC यात्रा के लिए नॉर्मल टिकट चलेगा? फर्जी दावों से तंग आकर रेलवे अब व्लॉगर्स पर सख्त-एक्शन की तैयारी
इंडिगो ने DGCA को बताए 5 ऑपरेशनल फेल्योर, पर रूट कॉज़ एनालिसिस अधूरा, असली वजह अब भी पता नहीं?