केरल में 6 साल की लड़की अगवा, फिर ऐसा क्या हुआ जो मैदान में छोड़कर भाग निकले किडनैपर

केरल के कोल्लम (Kollam Kerala) में घर के बाहर से ही एक 6 साल की लड़की किडनैप हो गई थी। लेटेस्ट रिपोर्ट है कि वह लड़की मिल गई है। इसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है।

 

Manoj Kumar | Published : Nov 28, 2023 8:30 AM IST / Updated: Nov 28 2023, 02:58 PM IST

Kerala Girl Kidnapped Case. केरल के कोल्लम में घर के बाहर से ही एक 6 साल की लड़की किडनैप हो गई थी। लेटेस्ट रिपोर्ट है कि वह लड़की मिल गई है। इसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है। जिस वक्त लड़की का अपहरण किया गया था, वह घर से बाहर निकली थी लेकिन अब लड़की को सही सलामत बरामद कर लिया गया है। केरल पुलिस ने भी मामले पर जानकारी दी है।

केरल में घर के पास से लड़की किडनैप

Latest Videos

केरल के कोल्लम जिले में घर के बाहर से किडनैप की गई छह साल की बच्ची मिल गई है। माना जा रहा है क मीडिया कवरेज और पुलिस जांच के कारण भारी दबाव की वजह से किडनैपर्स ने बच्ची को कोल्लम के एक मैदान में छोड़ दिया और फरार हो गए। यह घटना एक दिन पहले की है, जब दक्षिणी केरल के पूयपल्ली से 6 सास की लड़की को किडनैप कर लिया गया। वह अपने 8 साल के भाई के साथ ट्यूशन के लिए जा रही थी, तभी उसका किडनैप किया गया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि किडनैपर्स में एक महिला सहित करीब 4 लोग शामिल रहे। वे एक सफेद कार में आए और लड़की को किडनैप कर ले गए। पुलिस ने बताया कि लड़की के भाई ने किडनैपर्स को रोकने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने लड़के को धकेल दिया और कार से फरार हो गए।

सीएम पिनाराई विजयन ने लिया संज्ञान

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस घटना की जानकारी मिलने के बाद ही तुरंत पुलिस को मामले की जांच करने और आरोपितों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। सीएमओ कार्यालय ने लोगों ने यह भी कहा था कि इस मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है और किसी भी तरह से अफवाहें न फैलाई जाएं। दूसरी तरफ मामला हाई प्रोफाइल होते ही किडनैपर्स ने हथियार डाल दिए और लड़की को चुपचाप एक मैदान में छोड़कर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें

...तो क्या गैर-कांग्रेसी तीसरे मोर्च की हो गई तैयारी? कैसा संदेश देता है उत्तर-दक्षिण का यह गठजोड़

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या IND-PAK बीच फिर खेले जाएंगे क्रिकेट मैच? पाकिस्तान में जयशंकर से क्या हुई बात? । SCO Summit
6 बदलाव घटा देंगे Breast Cancer का खतरा #Shorts
करवाचौथ पर बन रहा 5 राजयोग, 5 राशियों की महिलाओं के लिए होगा लकी । Karwa Chauth 2024
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश
दिवाली से पहले 24 Oct. को गुरु पुष्य योग, जानें खरीददारी के सबसे शुभ मुहूर्त