स्मृति ईरानी बोली-पश्चिम बंगाल में और कितनी महिलाओं का रेप देखने के लिए चुप रहेंगी मुख्यमंत्री?

हाईकोर्ट के पांच जजों के बेंच ने अपने पूर्व के आदेश पर स्टे देने या उसको रिकाॅल करने की अपील को खारिज कर दी है। हाईकोर्ट के फैसले पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कोर्ट के निर्णय से पीड़ितों को न्याय मिल सकेगा।

Asianet News Hindi | Published : Jun 21, 2021 12:56 PM IST

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा को लेकर कोलकाता हाईकोर्ट ने मानवाधिकार आयोग को कमेटी बनाने और शिकायतों पर सुनवाई करने के आदेश को बरकरार रखा है। हाईकोर्ट के पांच जजों के बेंच ने अपने पूर्व के आदेश पर स्टे देने या उसको रिकाॅल करने की अपील को खारिज कर दी है। हाईकोर्ट के फैसले पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कोर्ट के निर्णय से पीड़ितों को न्याय मिल सकेगा। मैं लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार देख रही हूं कि लोग मर रहे हैं, महिलाओं के साथ रेप हो रहे हैं और एक मुख्यमंत्री मौन हैं। वह इसलिए चुप हैं क्योंकि पीड़ित लोगों ने उनको वोट नहीं किया। 

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तानी पीएम इमरान का विवादित बयानः पुरुष रोबोट नहीं है, महिलाएं कम कपड़ें पहनेंगी तो नीयत बिगड़ेगी

स्मृति ईरानी ने ममता बनर्जी पर किया वार

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में यह पहली बार हो रहा है कि चुनाव रिजल्ट आने के बाद हजारों लोगों को अपना घर-गांव छोड़ना पड़ रहा है। लोग दूसरे राज्यों में जा रहे हैं, अपनी जान के लिए ममता बनर्जी से गुहार लगा रहे हैं। वह अपना धर्म तक परिवर्तित करने को कह रहे। महिलाओं को घर से बाहर निकालकर खुलेआम रेप किया जा रहा है। महिलाओं और लोगों पर अत्याचार सिर्फ इसलिए हो रहे क्योंकि वह बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। 

मानवाधिकार कार्यकर्ता अब क्यों नहीं कर रहे प्रदर्शन

स्मृति ईरानी ने कहा कि जिस राज्य में केंद्रीय मंत्री की कार पर पथराव हो सकता है वहां आम आदमी कितना सुरक्षित रह सकता है। अब मानवाधिकार कार्यकर्ता कहां हैं, वह क्यों प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ेंः अमरनाथ यात्रा कैंसिल, महामारी को देखते हुए पवित्र यात्रा पर रोक

Share this article
click me!