IMD Rain Alert: पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठंड, महाराष्ट्र-कर्नाटक में आज भारी बारिश के आसार, जानें दिल्ली-यूपी के कैसा रहेगा मौसम

Published : Nov 06, 2025, 06:46 AM IST
IMD Rain Alert

सार

IMD Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों ठंड धीरे-धीरे बढ़ने लगी है, वहीं प्रदूषण ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार को दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

IMD Rain Alert: उत्तर भारत में मौसम ने करवट ले ली है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश से ठंड बढ़ गई है। कई जगहों पर न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री से नीचे पहुंच गया है। जम्मू-कश्मीर में मंगलवार शाम से बुधवार तड़के तक गुलमर्ग, सोनमर्ग, गुरेज, दूधपथरी और कुपवाड़ा के फरकिन टॉप इलाके में ताजा बर्फबारी हुई। बर्फबारी शुरू होते ही पर्यटकों की भीड़ इन जगहों पर उमड़ पड़ी। 

मैदानी क्षेत्रों में बढ़ने लगी ठंड

उत्तराखंड के बदरीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में भी बर्फबारी हुई है। हिमालय की ऊंची चोटियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है, जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। मैदानी क्षेत्रों में हालांकि मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन ठंडक बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान और गिर सकता है, जिससे ठिठुरन और बढ़ने की संभावना है।

इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश 

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी वर्षा की संभावना जताई है। उत्तर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में अलर्ट मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश की संभावना है। महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और गुजरात के कुछ इलाकों में 6 नवंबर तक आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: School Holiday On 6 November: 6 नवंबर को इन राज्यों में बंद रहेंगे सारे स्कूल-कॉलेज, जानें क्या है वजह?

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों ठंडक महसूस की जा रही है, वहीं प्रदूषण से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। मौसम विभाग ने गुरुवार को दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश से राजधानी में वायु प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आने की उम्मीद है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला