शिमला, मनाली में बर्फबारी, शून्य से नीचे पहुंचा तापमान, मौसम देख खिल उठे पर्यटकों के चेहरे

Published : Jan 07, 2020, 03:34 PM IST
शिमला, मनाली में बर्फबारी, शून्य से नीचे पहुंचा तापमान, मौसम देख खिल उठे पर्यटकों के चेहरे

सार

बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरों पर रौनक आ गई, लेकिन आवागमन में बाधा भी पैदा हुई।

शिमला. मनाली, कुफरी और शिमला समेत हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई पर स्थित इलाकों में बर्फबारी जारी है। बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरों पर रौनक आ गई, लेकिन आवागमन में बाधा भी पैदा हुई।

मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि बर्फ गिरने के कारण पूरे राज्य में लगभग 100 सड़कें बंद हो गई हैं। सड़कों की सफाई का काम जारी है। यह इस मौसम की तीसरी बर्फबारी है और शिमला में नए वर्ष की दूसरी बर्फबारी है।

केयलांग, काल्पा, शिमला और मनाली में बर्फबारी हुई है। कोठी, खादराला, पूह, गोंदला और सराहन में भी बर्फबारी देखने को मिली। राज्य के कई अन्य इलाकों में बारिश हुई है। शिमला, मनाली, डलहौजी, कुफरी, केयलांग और काल्पा में तापमान शून्य से नीचे चला गया। शून्य से नीचे सात डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ केयलांग राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video