भारत में क्या खराबी है? सोशल मीडिया वायरल ट्रेंड के पीछे की कहानी, जानें कैसी हुई शुरुआत, किसे जुड़े हैं इसके तार?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मंगलवार (12 मार्च) को whats wrong with India जैसे पोस्ट की बाढ़ सी आ गई। इस ट्रेंड को टैग करते हुए 2.5 लाख से अधिक पोस्ट किए गए।

सोशल मीडिया ट्रेंड। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मंगलवार (12 मार्च) को whats wrong with India जैसे पोस्ट की बाढ़ सी आ गई। इस ट्रेंड को टैग करते हुए 2.5 लाख से अधिक पोस्ट किए गए। यहां तक ​​कि सरकार के नागरिक सहभागिता पोर्टल MyGovIndia ने भी इसमें भाग लिया। 

बता दें कि ये कहानी 10 दिन पहले शुरू हुई जब झारखंड के दुमका में एक स्पेनिश पर्यटक के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। इस घटना के कारण सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर आक्रोश फैल गया, कई खातों ने भारत में उनके अप्रिय यात्रा अनुभवों को उजागर किया। हालांकि, कुछ अकाउंट्स ने इस अवसर का इस्तेमाल भारत की छवि खराब करने के लिए किया और आरोप लगाया कि ऐसी घटनाएं देश में रोज की घटना है। 

Latest Videos

एक हफ्ते में ऐसे कई पोस्ट साझा किए गए, जिनमें भारत को दुनिया की रेप कैपिटल कहकर मजाक बनाया गया। इतना ही नहीं इन पोस्टों ने सार्वजनिक स्वच्छता और संस्कृति से संबंधित रूढ़िवादिता को बढ़ावा दिया।इनमें से कई पोस्ट भारत में क्या गलत है वाक्यांश के साथ साझा किए गए थे।

300 से कम फॉलोअर्स वाले को मिले 1 लाख से ज्यादा इंप्रेशन

भारत में कुछ सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया कि इन पोस्टों को असामान्य आकर्षण मिल रहा है. उन्होंने इसके लिए एक्स के एल्गोरिदम को दोषी ठहराया। भारत में मंगलवार को एक्स यूजर ने whats wrong with India कैप्शन के साथ दूसरे देशों में हुई ऐसी ही घटनाओं की तस्वीरें और वीडियो शेयर किया। उनका मकसद ये साबित करना था कि एक्स का एल्गोरिदम ऐसे पोस्ट को बढ़ावा दे रहा था जिसमें 'भारत में क्या गलत है' ट्रेंड कर रहा था, जिसमें भारत विरोधी पोस्ट धड़ल्ले से शेयर की जा रही थी।

इनमें से कुछ पोस्ट ऐसे लोगों ने शेयर किए थे, जिनके 300 से कम फॉलोअर्स थे. हालांकि, इसके बावजूद उनको पोस्ट पर एक लाख से अधिक इंप्रेशन मिले। वहीं कमेंट और लाइक का अनुपात भी चौंका देने वाला था।

ये भी पढ़ें: हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अग्निपरीक्षा आज, सदन में बहुमत साबित करने के लिए फ्लोर टेस्ट का करेंगे सामना

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट