तेजस में पीएम मोदी की उड़ान से असदुद्दीन ओवैसी नाराज, जवानों की मौत पर की ये बात

Published : Nov 26, 2023, 09:31 AM ISTUpdated : Nov 26, 2023, 09:34 AM IST
Asaduddin Owaisi

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बेंगलुरु में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी। असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को यह नागवार लगी है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में जवानों की मौत का जिक्र कर पीएम पर निशाना साधा है। 

हैदराबाद। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बेंगलुरु में लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी। AIMIM (All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इससे नाराज हैं। उन्होंने इसको लेकर पीएम पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में पांच जवानों की मौत हुई। वहीं, पीएम तेजस की उड़ान का आनंद ले रहे हैं।

तेजस भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान है। यह हल्का और छोटे आकार का विमान है। पीएम ने तेजस विमान के दो सीट वाले मॉडल में उड़ान भरी। इसका इस्तेमाल ट्रेनिंग में होता है। शनिवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर ओवैसी ने हैदराबाद में प्रचार किया। इस दौरान एक जनसभा में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आनंद लेने के लिए लड़ाकू विमान की सवारी कर रहे है, दूसरी ओर राजौरी में हमारे जवान मारे जा रहे हैं।

राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में हुई पांच जवानों की मौत

दरअसल, राजौरी जिले के बाजीमल इलाके में बुधवार को सेना व जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई हुई थी। यह मुठभेड़ गुरुवार तक चली। इसमें सेना के दो कैप्टन समेत पांच जवानों की जान गई। वहीं, दो आतंकी मारे गए थे।

यह भी पढ़ें- Video: PM मोदी ने लड़ाकू विमान तेजस में भरी उड़ान, बोले- स्वदेशी क्षमताओं ने मेरे विश्वास को बढ़ाया

30 नवंबर को तेलंगाना में होगा मतदान
ओवैसी ने "भाजपा के लिए प्रचार करके यहां अपनी देशभक्ति दिखाने" के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भी आलोचना की। भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी आलोचना की। बता दें कि तेलंगाना ने 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। यहां सत्ताधारी पार्टी BRS, कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला हो रहा है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

PM मोदी को आया इजराइली प्रधानमंत्री का कॉल: आतंक पर जीरो टॉलरेंस से लेकर 3 बड़े मुद्दों पर बात
अमित शाह के भाषण के बाद विपक्ष का वॉकआउट, लोकसभा गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित