तेजस में पीएम मोदी की उड़ान से असदुद्दीन ओवैसी नाराज, जवानों की मौत पर की ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बेंगलुरु में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी। असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को यह नागवार लगी है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में जवानों की मौत का जिक्र कर पीएम पर निशाना साधा है।

 

हैदराबाद। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बेंगलुरु में लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी। AIMIM (All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इससे नाराज हैं। उन्होंने इसको लेकर पीएम पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में पांच जवानों की मौत हुई। वहीं, पीएम तेजस की उड़ान का आनंद ले रहे हैं।

तेजस भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान है। यह हल्का और छोटे आकार का विमान है। पीएम ने तेजस विमान के दो सीट वाले मॉडल में उड़ान भरी। इसका इस्तेमाल ट्रेनिंग में होता है। शनिवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर ओवैसी ने हैदराबाद में प्रचार किया। इस दौरान एक जनसभा में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आनंद लेने के लिए लड़ाकू विमान की सवारी कर रहे है, दूसरी ओर राजौरी में हमारे जवान मारे जा रहे हैं।

Latest Videos

राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में हुई पांच जवानों की मौत

दरअसल, राजौरी जिले के बाजीमल इलाके में बुधवार को सेना व जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई हुई थी। यह मुठभेड़ गुरुवार तक चली। इसमें सेना के दो कैप्टन समेत पांच जवानों की जान गई। वहीं, दो आतंकी मारे गए थे।

यह भी पढ़ें- Video: PM मोदी ने लड़ाकू विमान तेजस में भरी उड़ान, बोले- स्वदेशी क्षमताओं ने मेरे विश्वास को बढ़ाया

30 नवंबर को तेलंगाना में होगा मतदान
ओवैसी ने "भाजपा के लिए प्रचार करके यहां अपनी देशभक्ति दिखाने" के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भी आलोचना की। भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी आलोचना की। बता दें कि तेलंगाना ने 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। यहां सत्ताधारी पार्टी BRS, कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला हो रहा है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह