Exclusive Photos: पीएम मोदी के 21 यादगार फोटो, कभी आशीर्वाद लिया तो कभी हौसला बढ़ाते नजर आए

साल 2021 खत्म होने जा रहा है। एक प्रधानमंत्री के तौर पर तो प्रधानमंत्री देश में पूरे वर्ष काम करते दिखे, लेकिन अपने विभिन्न राज्यों में दौरों के वक्त प्रधानमंत्री मोदी लोगों से मिलते हुए अलग रंग में नजर आए। कभी उन्होंने आर्मी जवानों का उत्साह बढ़ाया तो कभी बच्चों पर प्यार लुटाया। देखें, प्रधानमंत्री मोदी की ऐसी ही कुछ तस्वीरें। 
 

नई दिल्ली। साल 2021 खत्म होने जा रहा है। एक प्रधानमंत्री के तौर पर तो प्रधानमंत्री देश में पूरे वर्ष काम करते दिखे, लेकिन अपने विभिन्न राज्यों में दौरों के वक्त प्रधानमंत्री मोदी लोगों से मिलते हुए अलग रंग में नजर आए। कभी उन्होंने आर्मी जवानों का उत्साह बढ़ाया तो कभी बच्चों पर प्यार लुटाया। देखें, प्रधानमंत्री मोदी की ऐसी ही कुछ तस्वीरें। प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसी 21 तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष अपने दफ्तर में कुछ बच्चों से मुलाकात की थी। यह तस्वीर उसी दौरान की है। इसमें बच्चे मोदी को पाठ्यक्रम संबंधी जानकारी दे रहा है। यहां मोदी ने बच्चों से मिलकर उनके मन की बात जानी थी। 



प्रधानमंत्री मोदी जहां भी जाते हैं उन्हें अपने बीच देखकर लोगों का उत्साह देखते बनता है। मोदी भी लोगों को निराश नहीं करते। यह फोटो उनके वाराणसी दौरे का है, जहां एक दिव्यांग लड़की से उन्होंने मुलाकात और और उसे आशीर्वाद दिया। 



यह फोटो आचार्य श्री जितेंद्रप्रियदासजी स्वामीजी महाराज का है। मणिनगर के आध्यात्मिक गुरु श्री स्वामीनारायण ने पीएम मोदी को आशीर्वाद दिया। मोदी की छवि एक आध्यात्मिक नेता के रूप में भी काफी प्रचलित हो रही है। 



वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम प्रोजेक्ट के लोकार्पण के दिन प्रधानमंत्री क्रूज में बैठकर ललिता घाट तक पहुंचे थे। यह तस्वीर उसी दिन की है। काशी विश्वनाथ धाम प्रोजेक्ट के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री मोदी 2 दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे। यहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। 



यह तस्वीर 60 साल से पर्यावरण संरक्षण में जुटीं पद्मश्री तुलसी गौड़ा की है। राष्ट्रपति भवन में पद्मश्री लेने पहुंचीं तुलसी से प्रधानमंत्री मोदी ने इस अंदाज में मुलाकात की थी। 2014 में मोदी सरकार आने के बाद से पद्म पुरस्कारों में वे चेहरे आ रहे हैं, जिन्होंने वास्तविक तौर पर देश के लिए अपना योगदान दिया है। 



काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण की प्रधानमंत्री की यह तस्वीर काफी चर्चा में रही। प्रधानमंत्री ने इस दिन कॉरिडोर की स्थापना करने वालों कामगारों के साथ भोजन किया और उनके साथ तमाम फोटो खिंचवाई थी। मोदी यहां गंगा आरती में भी शामिल हुए थे।



दिवाली पर प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में आर्मी जवानों के साथ थे। यहां उन्होंने जवानों के बीच रहकर उनका न सिर्फ उत्साहवर्धन किया, बल्कि उनके बीच त्योहार भी मनाया। पीएम को अपने बीच पाकर जवान बेहद खुश दिखे। 



भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों के साथ प्रधानमंत्री की यह तस्वीर पीएम के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास की है। यहां हॉकी टीम की सदस्यों का मोदी ने उत्साहवर्धन तो किया ही, उन्हें जीवन के मंत्र भी दिए। 



यह फोटो इसी हफ्ते मोदी के कानपुर दौरे का है। यहां आईआईटी कानपुर में उन्होंने आईआईटी स्टूडेंट्स से बात की थी। 



पीएम नरेंद्र मोदी की एक बुजुर्ग महिला के साथ यह तस्वीर कोयंबटूर की है। वहां वह 105 साल की किसान और पद्मश्री से सम्मानित पप्पाम्मल जी के आगे सिर झुकाकर आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। 



प्रयागराज में महिला सशक्तिकरण योजनाओं का शुभारंभ करने के बाद प्रधानमंत्री ने महिला स्व सहायता समूहों की सदस्यों से बात की थी। इस दौरान उन्होंने एक महिला के बच्चे को गोद में उठाकर उसके साथ मस्ती की। 



सुषमा स्वराज भवन में अपने कैबिनेट के साथियों के साथ 'चिंतन सत्र' के दौरान आखिरी पंक्ति में बैठे पीएम मोदी। प्रधानमंत्री अपनी कैबिनेट के सहयोगियों को बेहद सहज भाव से सुनते हैं। इसे लेकर अक्सर मंत्री उनकी तारीफ करते सुने जाते हैं।

यह तस्वीर पश्चिम बंगाल की है। यहां बड़ी संख्या में मोदी के प्रशंसकों का हुजूम उमड़ता रहा है। ऐसी ही एक प्रशंसक ने मोदी से मिली तो प्रधानमंत्री ने झुककर उसका अभिवादन स्वीकारा और उसकी बात भी सुनी। 



यह तस्वीर राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम की है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। उनके पीछे गृह मंत्री अमित शाह और अन्य सहयोगी दिख रहे हैं।



मिनिस्टर्स काउंसिल की एक मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह। मोदी यहां मंत्रियों की बातों को सुनकर खुद नोट्स तैयार करते हुए। 



वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस के साथ प्रधानमंत्री मोदी। मोदी देश के ऐसे पांचवे प्रधानमंत्री हैं,जिन्होंने पोप से मुलाकात की है लेकिन दुनिया में इस्लामिक आतंकवाद के बढ़ते खतरे को लेकर पोप ने जितनी तवज्जो मोदी को दी है,उतनी शायद ही पहले किसी को मिली हो। पोप से 20 मिनट की तय मुलाकात  करीब एक घंटे तक चली थी।

Latest Videos



उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए लोग। प्रयागराज में भी मोदी की ऐसी ही तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें अल्पसंख्यक युवक भगवा कपड़े पहनकर मोदी की सभा में शामिल हुआ था। 

विक्टोरिया मेमोरियल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती मनाने के लिए 'पराक्रम दिवस' समारोह में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। उन्होंने यहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया। 



यह तस्वीर 7 लोक कल्याण मार्ग की है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अधिकारियों के साथ देर रात तक बैठक करते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी वे कई बार देर रात तक काम करते हुए नजर आए हैं। मंगलयान 2 के प्रक्षेपण के वक्त भी वे आधी रात के बाद इसरो सेंटर पहुंचे थे। 

लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बातचीत करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी हमेशा बेहद गंभीर रहे हैं। 



देश की विभिन्न कंपनियों के सीईओ के साथ बातचीत करते प्रधानमंत्री मोदी। हाल ही में उन्होंने बजट की तैयारियों को लेकर विभिन्न उद्योगों से जुड़े लोगों के साथ बातचीत की और उनकी राय जानी।

 यह भी पढ़ें
अयोध्या में शाह ने किया अखिलेश पर हमला, कहा- सपा पार्टी के इत्र की दुर्गंध पूरे उत्तर प्रदेश में फैल गई है
देवभूमि पर PM मोदी की दीवानगी; छतों पर चढ़ गए लोग, मोदी बोले-पुरानी यादें ताजा हो गईं, देखिए कुछ Pics

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh