- Home
- National News
- देवभूमि पर PM मोदी की दीवानगी; छतों पर चढ़ गए लोग, मोदी बोले-पुरानी यादें ताजा हो गईं, देखिए कुछ Pics
देवभूमि पर PM मोदी की दीवानगी; छतों पर चढ़ गए लोग, मोदी बोले-पुरानी यादें ताजा हो गईं, देखिए कुछ Pics
हल्द्वानी, उत्तराखंड. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने आज उत्तराखंड के हल्द्वानी में 17,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। हल्द्वानी में मोदी के स्वागत के लिए जैसे जनसैलाब उमड़ पड़ा। मोदी को सुनने और उन्हें देखने सभास्थल पर बहुत भीड़ थी। कार्यकर्ताओं के हाथ में भाजपा के झंडे थे और कइयों ने मोदी के मुखौटे पहने हुए थे। जहां-जहां से मोदी का काफिला निकला, वहां-वहां छतों-सड़कों पर मौजूद लोग उन्हें देखकर हाथ हिलाते रहे। देखिए कुछ तस्वीरें और जानिए मोदी द्वारा कही गईं कुछ खास बातें...
- FB
- TW
- Linkdin
मोदी ने कहा-मेरा 7 साल का रिकॉर्ड देख लीजिए। खोज खोज कर ऐसी पुरानी चीजों को ठीक करने में ही मेरा समय जा रहा है। अब मैं काम को ठीक कर रहा हूं, आप उनकों ठीक कीजिये।
(सभास्थल पर ऐसी दीवानगी देखी गई)
मोदी ने कहा-आज कुमाऊं आने का सौभाग्य मिला तो कई पुरानी यादें ताज़ा हो गईं हैं। ये इतनी आत्मीयता से आपने जो उत्तराखंडी टोपी मुझे पहनाई गई है, वो उसे पहनकर मुझे गर्व का अनुभव हो रहा है।
(मोदी का सुनने बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं)
मोदी ने कहा-उत्तराखंड से कितनी ही नदियां निकलती हैं। आजादी के बाद से ही, यहां के लोगों ने दो धाराएं और देखी हैं। एक धारा है- पहाड़ को विकास से वंचित रखने की। और दूसरी धारा है- पहाड़ के विकास के लिए दिन रात एक कर देने की।
(मोदी को सुनने सभास्थल पर मौजूद भीड़)
मोदी ने कहा-वैसे आज जब जनता जनार्दन इन लोगों की सच्चाई जान चुकी है, तो इन लोगों ने एक नई दुकान खोल रखी है। वो दुकान है- अफवाह फैलाने की। अफवाह बनाओ,फिर उसे प्रवाहित करो और उसी अफवाह को सच मानकर दिनरात चिल्लाते रहो।
(सभास्थल पर लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते रहे)
मोदी ने कहा-उत्तराखंड अपनी स्थापना के 20 साल पूरे कर चुका है। इन वर्षों में आपने ऐसे भी सरकार चलाने वाले देखे हैं जो कहते थे- चाहे उत्तराखंड को लूट लो, मेरी सरकार बचा लो। इन लोगों ने दोनों हाथों से उत्तराखंड को लूटा।
(मोदी की झलक पाने छतों पर चढ़े लोग)
मोदी ने कहा-जिन्हें उत्तराखंड से प्यार हो, वो ऐसा सोच भी नहीं सकते। वैसे आज जब जनता जनार्दन इन लोगों की सच्चाई जान चुकी है, तो इन लोगों ने एक नई दुकान खोल रखी है।
(सभास्थल पर भीड़)
मोदी ने कहा-आज यहां 17,000 करोड़ रुपये से भी अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। ये सभी प्रोजेक्ट्स कुमाऊं के सभी साथियों को बेहतर कनेक्टिविटी और बेहतर सुविधाएं देने वाले हैं।
यह भी पढ़ें
उत्तराखंड में PM मोदी: देव भूमि को मिले 17,500 करोड़ के 23 प्रोजेक्ट्स, जानिए पूरी डिटेल्स
Modi in Uttarakhand Live : पीएम मोदी बोले- उन्होंने दोनों हाथों से उत्तराखंड को लूटा, हमने विकास किया