03:04 PM (IST) Dec 30
संबोधन के बाद मंच पर मौजूद लोगों से मिले मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के बाद भारत माता की जय के नारे के साथ अपनी बात खत्म की। इस दौरान लोगों का जबरदस्त हुजूम उमड़ा। मोदी ने स्थानीय नेताओं से एक-एक कर मुलाकात की। 

03:01 PM (IST) Dec 30
सेना का अपमान करने वालों को कुमाऊं नहीं भूल सकता : मोदी

कनेक्टिविटी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के हर पहलू को अनदेखा किया गया। हमारी सेना, सैनिकों को सिर्फ और सिर्फ इंतजार कराया गया। वन रैंक वन पेंशन, आधुनिक शस्त्र, बुलेट प्रूफ जैकेट के लिए इंतजार कराया। लेकिन सेना के अपमान का कोई मौका नहीं छोड़ा। सेना को कुमाऊं रेजिमेंट देने वाले उत्तराखंड के लोग इस बात  को भूल नहीं सकते। 

03:00 PM (IST) Dec 30
आज दिल्ली और देहरादून में सेवाभाव से चलने वाली सरकार है : मोदी

युवाओं के लिए हमारी सरकार ने बैंकों के दरवाजे खोल दिए हैं। कोई बाधा उनके रास्ते में न आए, इसके लिए हम जी- जान से जुटे हैं। उत्तराखंड में आयुष और उससे जुड़े उद्योगों के लिए अनेक संभावनाएं हैं। काशीपुरा का एरोमा पार्क उत्तराखंड की इसी ताकत को बल देगा। किसानों को संबंल देगा। सैकड़ों युवाओं को रोजगार देगा। आज दिल्ली और देहरादून में सत्ता भाव नहीं, सेवाभाव से चलने वाली सरकारें हैं। पहले की सरकारों ने कैसे इस क्षेत्र की अनदेखी की, यह कुमाऊं की वीर माताएं भूल नहीं सकती हैं।

02:54 PM (IST) Dec 30
वो कहते थे - चाहे उत्तराखंड को लूट लो, मेरी सरकार बचा लो : मोदी

उत्तराखंड अपनी स्थापना के 20 साल पूरे कर चुका है। इन वर्षों में आपने ऐसे भी सरकार चलाने वाले देखे हैं जो कहते थे- चाहे उत्तराखंड को लूट लो, मेरी सरकार बचा लो। इन लोगों ने दोनों हाथों से उत्तराखंड को लूटा। जिन्हें उत्तराखंड से प्यार हो, वो ऐसा सोच भी नहीं सकते। दुनिया में कहीं भी टूरिज्म तब तक नहीं बढ़ सकता, जब तक वहां की सरकारें नहीं सोचें। 

02:52 PM (IST) Dec 30
विकास से वंचित रखने वालों ने यहां के लोगों के साथ गुनाह किया

मोदी ने कहा- मेरा सात साल का रिकॉर्ड देख लें- पुरानी फाइलें खोज-खोजकर काम करवा रहा हूं। जो लोग पहले सरकार में थे, उन्हें आपकी चिंता होती तो क्या ये परियोजना चार दशक तक लटकती क्या। अगर उनका आपके प्रति प्यार था तो काम की ये दुर्दशा होती क्या। सच्चाई यही है कि जो पहले सरकार में थे, उन्होंने उत्तराखंड की कभी परवाह नहीं की। इसलिए न तो हमें पर्याप्त बिजली मिली और न ही शुद्ध पानी मिला। उन्होंने कहा- 45 सालों तक विकास से वंचित रखने वालों ने क्या गुनाह नहीं किया। 

02:46 PM (IST) Dec 30
असुविधा और अभाव को सुविधा और सद्भाव में बदल रहे : मोदी



मोदी ने कहा - उत्तराखंड में असुविधा और अभाव था। हम इसे सुविधा और सद्भाव में बदलने जा रहे हैं। यहां सबसे ज्यादा असुविधाएं माताओं और बहनों ने झेली है। 7 साल में मातृशक्ति की समस्याओं को हमने खत्म करने का प्रयास किया है। 2 साल में जल जीवन मिशन के तहत देश के पांच करोड़ परिवारों काे पाइप से पानी दिया जा चुका है। आज भी जिन परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है उससे 13 जिलों की बहनों का जीवन आसान होने वाला है। 

02:42 PM (IST) Dec 30
आज इन लोगों ने अफवाह फैलाने की दुकानें खोली हैं : मोदी

आज जब इन लोगों की सच्चाई जनता जान गई तब इन लोगों ने अफवाह फैलाने की दुकान खोली है। मुझे बताया गया है कि यहां टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन को लेकर उत्तराखंड विरोधी नए भ्रम फैला रहे हैं। टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन की फाइनल लोकेशन का सर्वे बड़ा आधार है। ये शिलान्यास के पत्थर मात्र नहीं हैं बल्कि संकल्प शिलाएं हैं, जो डबल इंजन की सरकार सिद्ध करके दिखाएगी।  

02:37 PM (IST) Dec 30
सैकड़ों गांवों की कितनी पीढ़ियां सुविधाओं के आभाव में प्रदेश छोड़ गईं : मोदी

आजादी के बाद से यहां के लोगों ने दो धाराएं देखी हैं। एक धारा है - पहाड़ को विकास से वंचित रखो। दूसरी धारा है पहाड़ के विकास के लिए दिन रात एक कर दो। पहली धारा वाले लोग आपको विकास से वंचित रखना चाहते रहे। यहां के सैकड़ों गांवों के की कितनी पीढ़ियां अच्छी सुविधाओं के आभाव में उत्तराखंड़ छोड़कर कहीं और बस गईं। आज मुझे संतोष है कि उत्तराखंड के लोग उन लोगों का कच्चा चिट्‌ठा खोल चुके हैं। उनका सच जान चुके हैं।  

02:35 PM (IST) Dec 30
हर क्षेत्र में हो रहा विकास इसे उत्तराखंड का दशक बनाएगा : मोदी

उत्तराखंड में बढ़ रहा आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, चारधाम परियोजना, नए रेल रूट्स इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएंगे। उत्तराखंड में बन रहे नए हाइड्रो प्रोजेक्ट्स, बढ़ रही औद्योगिक क्षमता इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएगी। उत्तराखंड में टूरिज्म सेक्टर का हो रहा विकास, पूरी दुनिया में योग के लिए बढ़ रहा आकर्षण उत्तराखंड की धरती पर एक चीज करके लाने वाला है। पर्यटकों के लिए बढ़ रही सुविधाएं इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाकर रहने वाले हैं। हर्बल उत्पाद, खेती, कृषि क्षेत्र में उत्तराखंड को गौरवपूर्ण बनाने वाले हैं।

02:32 PM (IST) Dec 30
यह उत्तराखंड का दशक है : मोदी

आज जिन प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया वे सभी कुमाऊं के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी और स्वास्थ्य सुविधाएं देंगे। हल्द्वानी वालों के लिए मैं नए साल की एक और सौगात लाया हूं। यहां के विकास के लिए हम लगभग 2000 करोड़ की योजना लेकर आ रहे हैं। अब हल्द्वानी में पानी, सीवरेज, सड़क, पार्किंग, स्ट्रीटलाइट सभी जगह पर अभूतपूर्व सुधार होगा। इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए तेज गति से ऐसे ही विकास कार्यों पर काम करने पर हमने जोर दिया है।

02:30 PM (IST) Dec 30
आपने जो उत्तराखंड की टोपी पहनाई, वह मेरे लिए गर्व की बात : मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कुमाऊं के लोगों का स्थानीय भाषा में अभिवादन किया। उन्होंने कहा- तीर्थस्थली को शत-शत प्रणाम। मोदी ने कहा- देश की आजादी में कुमाऊं का बहुत बड़ा योगदान है। आज कुमाऊं आने का सौभाग्य मिला तो स्वाभाविक है कि आप लोगों के साथ जो पुराना नाता रहा है, जो गहरा नाता रहा है उसकी यादें ताजा होना स्वाभाविक है। आपने जो उत्तराखंड की टोपी पहनाई है, मेरे लिए इससे बड़ा गर्व क्या हो सकता है।

02:14 PM (IST) Dec 30
करप्शन के काले हाथ वालों का हाथ देवभूमि में कभी नहीं आएगा : धामी

कांग्रेस और करप्शन एक दूसरे के पर्यायवाची हैं। कुर्सी न मिलने के कारण इनके नेता कुंठा से घिरते जा रहे हैं। मुझे यकीन हो कि करप्शन के काले हाथ वालों का राज इस देवभूमि में कभी लौटकर नहीं आएगा।

02:11 PM (IST) Dec 30
हिंदू और हिंदुत्व में अंतर करने वाले को सनातन धर्म के बारे में क्या पता होगा

जनरल बिपिन रावत का जिक्र करते हुए धामी ने कहा- उनका जाना उत्तराखंड के लिए बड़ी क्षति है। वे सेना और उत्तराखंड को मजबूत बनाना चाहते थे। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि जो व्यक्ति हिंदू और हिंदुत्व में अंतर करता हो उसे सनातन धर्म के बारे में इन्हें क्या पता होगा।

02:04 PM (IST) Dec 30
प्रधानमंत्री की वजह से काशी आज अलौकिक काशी बना

धामी ने कहा- भव्य काशी का सपना प्रधानमंत्री जी द्वारा साकार हो रहा है। यह सोचना भी पहले असंभव था कि घाट से जल लेकर बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया जा सकता है। आज काशी अलौकिक काशी का रूप ले चुका है। भव्य केदारपुरी का रूप भी ऐसा हो चुका है जिसका विचार भी हम नहीं कर सकते थे। 

02:02 PM (IST) Dec 30
पीएम की प्रशंसा पूरी दुनिया कर रही है : पुष्कर सिहं धामी

उत्तराखंड के सीएम ने कहा- प्रधानमंत्री जी जिस कठिन परिश्रम द्वारा भारत को श्रेष्ठ बनाने की कोशिश कर रहे हैं, वह मेरे जैसे सामान्य व्यक्ति को और परिश्रम करने की प्रेरणा देता है। कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री के कामों की प्रशंसा पूरी दुनिया कर रही है। कोरोना महामारी के दौरान देश के नागरिकों को भोजन और आयुष्मान योजना के तहत इलाज मुहैया कराना प्रधानमंत्री मोदी की सोच का नतीजा है। दुनियाभर में प्रधानमंत्री जी के कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा।  

01:59 PM (IST) Dec 30
प्रधानमंत्री जी नजर आती हैं तमाम विभूतियां : पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारे देश में कई ऐसी विभूतियां हैं, जिन्हें हमने सिर्फ सुना है, देखा नहीं है। लेकिन जब हम प्रधानमंत्री जी को देखते हैं तो हमें उनमें वो विभूतियां नजर आती हैं।

01:55 PM (IST) Dec 30
हल्द्वानी के अलावा आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए नैनीताल सहित आस-पास के जिलों से भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और लोग हल्द्वानी पहुंचे हैं। आसपास के इलाकों से बच्चे भी पीएम मोदी को देखने मैदान में आए हैं। मोदी के पहुंचते ही लोगों में गजब का उत्साह दिखा।