विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया- क्यों कुछ नेता G20 Summit से दूरी बनाने की कर रहे प्लानिंग?

Published : Sep 05, 2023, 12:00 PM IST
s Jaishankar 2

सार

नई दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच जी20 वैश्विक सम्मेलन (G20 Summit) होने जा रहा है। इससे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने समिट से दूरी बना ली है। 

G20 Summit New Delhi. नई दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच होने वाले जी20 समिट से रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और चीन के प्रेसीडेंट शी जिनपिंग ने दूरी बना ली है। दोनों नेताओं ने कहा है कि वे भारत में होने वाले जी20 सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे। इस मुद्दे पर भारत के विदेश मंत्री ने अपडेट दिया है। एस जयशंकर ने कहा कि कुछ नेता नई दिल्ली में होने वाले जी20 समिट से दूरी बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। जयशंकर का यह बयान काफी महत्वपूर्ण है।

विदेश मंत्री ने जी20 से दूरी बनाने वाले नेताओं पर क्या कहा

विदेश मंत्री ने दूरदर्शन डॉयलाग जी20 द इंडिया वे कार्यक्रम के दौरान कहा कि हम इस बात फोकस नहीं कर रहे हैं कौन से नेता जी20 में शामिल नहीं होंगे। हम इस बात पर फोकस कर रहे हैं कि शामिल होने वाले नेता महत्वपूर्ण मुद्दों पर क्या पोजीशन लेते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जी20 सम्मेलन वैश्विक राजनीति को भी नए सिरे परिभाषित करेगा।

रूस और चीन के राष्ट्रपति पर क्या बोले जयशंकर

कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री से यह सवाल किया गया कि रूस के प्रेसीडेंट ब्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। इससे भारत के उस प्रयास को झटका लगेगा जो वह नार्थ और साउथ के बीच पोलराइजनेश के लिए कर रहा है। इस पर जयशंकर ने कहा कि इन देशों द्वारा भी अपने रिप्रेजेंटेटिव भेजे जा रहे हैं। वे जिसे भी चुनकर भेजेंगे, वह जी20 में उस देश का प्रतिनिधि ही माना जाएगा।

चीन की तरफ से कौन होगा जी20 में शामिल

चीन के विदेश मंत्रालय प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि भारत के आमंत्रण पर प्रीमियर ऑफ स्टेट काउंसिल ली क्यांग नई दिल्ली के जी20 सम्मेलन में चीन के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल होंगे। हालांकि वे 9 और 10 शामिल होंगे या नहीं, इस पर कोई कमेंट नहीं आया है। वहीं रूस की तरह से राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की जगह विदेश मंत्री लावरोव जी20 में शिरकत करेंगे। लावरोव कई द्विपक्षीय वार्ता में भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें

G20 Summit: गुरूग्राम-नोएडा में करते हैं काम? इन तारीखों को मिलेगी वर्क फ्रॉम होम की सुविधा

 

PREV

Recommended Stories

मनरेगा: सिर्फ नाम ही नहींख काम के तरीके और दिन भी बदल गए, जानिए पूरा डिटेल
Forbes World’s Most Powerful Women 2025: लिस्ट में भारत की 3 दिग्गज, जानिए नंबर 1 कौन?