
सूबेदार सुरजीत सिंह का अंतिम संस्कार पैतृक गांव के श्मशानघाट में हुआ। इस दौरान लोगों की भीड़ उमड़ी हुई नजर आई। लोगों ने नम आंखों से सुरजीत को अंतिम विदाई दी। इस दौरान सुरजीत अमर रहें और भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए। 13 वर्षीय बेटे सूर्यांश ने इस दौरान पिता को मुखाग्नि दी। सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।