बिगबॉस प्रतिभागी सोनाली फोगाट हत्याकांड में सीबीआई ने दाखिल किया चार्जशीट, बताया हत्या की रात क्या हुआ था

रहस्यमय परिस्थितियों में हुई इस मौत के बाद जांच-पड़ताल में हत्या की साजिश की बात सामने आई। आरोपी सोनाली फोगाट के दोनों पुरुष सहयोगियों को बनाया गया। इसके बाद सीबीआई ने जांच शुरू कर दी।

Dheerendra Gopal | Published : Nov 22, 2022 10:04 AM IST / Updated: Nov 22 2022, 04:05 PM IST

Sonali Phogat murder: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को नामजद किया है। आरोप है कि इन दोनों आरोपियों ने पीने के पानी में कोई पदार्थ मिलाकर सोनाली को दे दिया था। इससे सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी। बीते 23 अगस्त को 43 साल की फोगाट की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अंजुना के एक अस्पताल में उसे मृत लाया गया था। 

गोवा में किसी शूट के लिए गई थी सोनाली जहां हो गई थी मौत

पूर्व टिकटॉक स्टार व रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस की प्रतिभागी रह चुकी 43 साल की सोनाली फोगाट, अगस्त के आखिरी सप्ताह में अपने दो पुरुष सहयोगियों सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह के साथ गोवा पहुंची थीं। 23 अगस्त को उनके दिल का दौरा पड़ने की सूचना आई। रहस्यमय परिस्थितियों में हुई इस मौत के बाद सोनाली फोगाट के परिजन ने हत्या का अंदेशा जताया था। बाद में पुलिस पड़ताल में साजिश की बात सामने आई। कई वीडियोज सामने आए जिसमें सोनाली को कुछ पिलाते हुए दो लोग नजर आ रहे हैं। 

सीबीआई जांच कर रही थी इस मामले में...

रहस्यमय परिस्थितियों में हुई इस मौत के बाद जांच-पड़ताल में हत्या की साजिश की बात सामने आई। आरोपी सोनाली फोगाट के दोनों पुरुष सहयोगियों को बनाया गया। इसके बाद सीबीआई ने जांच शुरू कर दी। सीबीआई की टीम ने उस होटल का भी दौरा किया था जहां फोगट रह रही थी। आंशिक रूप से ध्वस्त गोवा के कर्लीज रेस्तरां का भी दौरा किया था जहां सोनाली ने पार्टी की थी। पुलिस ने सोनाली फोगाट हत्या केस में सुधीर सांगवान, सुखविंदर सिंह समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

गोवा पुलिस के सामने आरोपियों ने कबूला था जुर्म

गोवा पुलिस ने जांच में यह पाया कि सोनाली फोगट को अंजुना बीच के कर्ली रेस्त्रां में आरोपियों द्वारा मेथम्फेटामाइन ड्रग्स (मेथ) पीने के लिए मजबूर किया गया था। सिक्योरिटी कैमरे के फुटेज और कबूलनामे में इसकी पुष्टि हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी सोनाली फोगाट के शरीर पर चोट के निशान पाए गए।

यह भी पढ़ें:

FIFA World Cup में भारत का भगोड़ा देगा लेक्चर, कतर में इस्लामिक व्याख्यान के लिए आमंत्रण पर भड़की बीजेपी

AAP विधायक गुलाब सिंह को कार्यकर्ताओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो शेयर कर बीजेपी ने कसा तंज

Read more Articles on
Share this article
click me!