
नई दिल्ली। बीजेपी नेता और पूर्व एक्ट्रेस सोनाली फोगट (Sonali Phogat) की 42 साल की उम्र में मौत हो गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है। वहीं, उनके भाई ने आरोप लगाया है कि सोनाली की हत्या की गई। उसके साथ रेप किया जा रहा था। सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने गोवा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी बहन की हत्या उसके सहयोगियों ने की है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि पुलिस फोगट की मौत की विस्तृत जांच कर रही है।
सोनाली के पीए सुधीर सांगवान पर रिंकू ने लगाया हत्या का आरोप
पुलिस को दिए शिकायत में रिंकू ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंदर पर बलात्कार और हत्या के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि सोनाली सुधीर सांगवान और सुखविंदर पर विश्वास करने लगी थी। सुधीर सांगवान ने खाने में जहर मिलाकर दिया, जिससे सोनाली की मौत हुई।
नशीला पदार्थ खिलाकर किया था रेप
रिंकू ने पुलिस को दिए शिकायत में आरोप लगाया है कि सुधीर ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर तीन साल पहले सोनाली के साथ रेप किया था। इसके बाद उसने कई बार सोनाली के साथ रेप किया। उसने रेप का वीडियो बना लिया था। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सुधीर सोनाली को ब्लैकमेल कर रहा था। रिंकू ने कहा है कि सुधीर ने सोनाली के घर में चोरी करवाई थी। इसके बाद उसने घर के कुक और अन्य स्टाफ को हटा दिया था और अपने लोगों को नौकरी पर रख दिया था।
यह भी पढ़ें- मुफ्त की रेवड़ियों को सुप्रीम कोर्ट ने बताया गंभीर मुद्दा, कहा- केंद्र सरकार क्यों नहीं बुला रही सर्वदलीय बैठक
सुधीर सोनाली के खाने की व्यवस्था करता था। वह सोनाली को खाने में मिलाकर धीमा जहर देने लगा। सोनाली ने अपने भाई रिंकू से कहा था कि सुधीर ने उसे खाने के लिए खीर दी थी। खीर खाने के बाद उसके हाथ-पैर कांपने लगे थे। उसके शरीर में बेचैनी और घबराहट बढ़ गई थी। सोनाली हिसार आकर पुलिस को अपने साथ हो रही ज्यादती बताने वाली थी और सुधीर सांगवान को कड़ी सजा दिलवाने वाली थी।
यह भी पढ़ें- 90 दिनों में ईडी और सीबीआई ने मारा इन 8 ठिकानों पर छापा, करोड़ों की नकदी के अलावा जब्त हुआ ये सामान
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.