'राष्ट्रपत्नी' प्रकरण पर सोनिया गांधी-स्मृति ईरानी के बीच तीखी बहस, सुप्रिया सुले ने बताया वहां क्या हुआ था?

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपने एक बयान में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को राष्ट्रपत्नी कह दिया था। इस पर भड़की बीजेपी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग करते हुए संसद में हंगामा किया। उधर, चौधरी ने खुद को हिंदी कम आने की बात कहते हुए इस मुद्दे पर माफी मांग ली है। 

नई दिल्ली। अधीर रंजन चौधरी के बयान को लेकर संसद में गुरुवार को बीजेपी नेत्री स्मृति ईरानी सहित अन्य सत्ताधारी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया। सदन स्थगित होने के बाद बाहर निकल रही सोनिया गांधी व स्मृति ईरानी की इस मुद्दे पर नोकझोंक की भी खूब तूल पकड़ने लगा है। दोनों नेताओं के बीच बहस और तकरार के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस की सांसद सुप्रिया सुले व गौरव गोगोई ने बीच बचाव कर सोनिया गांधी को वहां से बाहर निकाला। इस घटना के बाद सुप्रिया सुले ने उस दौरान क्या हुआ था यह बताया है। सुले ने कहा कि वह घटनास्थल पर देर से पहुंची थीं और इस बात से अनजान थीं कि दोनों नेताओं के बीच क्या हुआ।

सुप्रिया सुले ने बताई पूरी बात

Latest Videos

सुले ने कहा, "स्मृति ईरानी ने कहा कि सोनिया गांधी ने उसे धमकी दी? ईमानदार होने के लिए, मैं बहुत बाद में गया, जब मैं यह पूरी बात हुई, तो मैं वहां नहीं था। उन्होंने बताया कि जब वहां पहुंची तो सोनिया गांधी कोई बात नहीं कर रही थीं, वह चुप थीं। बहुत सारे सांसद वहां थे। बहुत हंगामा हो रहा था, तमाम तरह के आरोप लगाए जा रहे थे।

सुप्रिया सुले ने बताया कि उनके पहुंचने पर सोनिया गांधी ने बताया कि वह राम देवी से बात करने के लिए गई थी। इसी दौरान बहस हुई और वह लोग बहुत अधिक हंगामा करने लगे। चूंकि, वहां पहुंचने पर सांसद काफी हंगामा कर रहे थे इसलिए वहां क्या हुआ, कोई कुछ नहीं जा सका।

सुले ही सोनिया को वहां से कार तक पहुंची

सुप्रिया सुले ने कहा कि जब वह वहां पहुंची तो सोनिया गांधी से बात करने के बाद उनको वहां से निकालकर कार तक पहुंचाया। उनको कार में बैठाकर छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि संसद पवित्र है और मुझे लगता है कि हममें से किसी को भी किसी को गुमराह नहीं करना चाहिए। हम सभी यहां काम करने के लिए आते हैं। हम में से प्रत्येक जो एक सदस्य है, लोकतंत्र के इस मंदिर की गरिमा रखने के लिए जिम्मेदार है।

सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी के बीच बहस

दरअसल, सदन स्थगित होने के बाद सोनिया गांधी बाहर निकल रही थी। परिसर में ही बीजेपी सांसद रामादेवी के नेतृत्व में सांसद नारेबाजी कर रहे थे। सोनिया गांधी से माफी की मांग करते हुए नारा लगा रहे सांसदों को देख, कांग्रेस अध्यक्ष ने रामा देवी की ओर रूख किया और कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने टिप्पणी की है, माफी भी मांग ली है तो उनका नाम क्यों लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस बात के बाद स्मृति ईरानी वहां पहुंची। उनके हस्तक्षेप पर सोनिया गांधी ने कहा कि वह उनसे बात नहीं करती। कुछ लोगों ने दावा किया है कि सोनिया गांधी ने स्मृति ईरानी को फटकार लगाई थी।

यह भी पढ़ें:

Parliament Mansoon Session से राज्यसभा के 19 विपक्षी सांसद निलंबित, सरकार ने बताया कब कराएगी महंगाई पर चर्चा

शिक्षक भर्ती घोटाला का डायरी खोलेगी राज! पार्थ चटर्जी और अर्पिता का कनेक्शन भी आया सामने?

100 करोड़ रुपये में बनाते थे राज्यसभा सांसद या गवर्नर! CBI ने बड़े रैकेट का किया भंड़ाफोड़

गोवा में कथित अवैध बार मामला: स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के तीन नेताओं को भेजी लीगल नोटिस, श्रीनिवास ने खोली पोल

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts