अबतक 50 करोड़ से अधिक नकदी, 5 Kg Gold बरामद, ED ने अर्पिता मुखर्जी के चौथे घर पर किया रेड

Published : Jul 28, 2022, 07:31 PM ISTUpdated : Jul 28, 2022, 07:32 PM IST
अबतक 50 करोड़ से अधिक नकदी, 5 Kg Gold बरामद, ED ने अर्पिता मुखर्जी के चौथे घर पर किया रेड

सार

बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को शनिवार को स्कूल नौकरी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जब वह शिक्षा मंत्री थे तब उन पर सरकारी स्कूलों में स्कूली शिक्षकों और कर्मचारियों की कथित रूप से अवैध नियुक्तियों में भूमिका का आरोप लगा है। 

कोलकाता। ममता सरकार में मंत्री रहे पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। बर्खास्त मंत्री की खास अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के एक चौथे घर का भी पता ईडी (ED) ने लगा लिया है। ईडी ने गुरुवार को सेंट्रल फोर्सेस (Central forces) के साथ कोलकाता के चिनर पार्क स्थित उनके अपार्टमेंट में रेड किया। स्कूल शिक्षक भर्ती घोटाले (School Teachers recruitment scam) में गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी के दो घरों पर रेड के बाद ईडी पचास करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और पांच किलो सोने के जेवरात बरामद कर चुकी है। 

बुधवार को बेलघरिया क्षेत्र में अर्पिता के घर 18 घंटे नोटों की गिनती

बुधवार को ईडी ने कोलकाता (Kolkata) के बेलघरिया क्षेत्र में अर्पिता मुखर्जी के एक घर पर रेड किया था। यहां बड़ी मात्रा में नकदी व सोने के आभूषण बरामद हुए थे। अर्पिता मुखर्जी के इस घर से ईडी को 29 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और पांच किलोग्राम सोना के आभूषण बरामद हुए। ईडी को नोटों की गिनती कराने में करीब 18 घंटे लगे। गुरुवार की सुबह ईडी ने नोटों की गिनती को पूरा कर दस ट्रंकों पर उसे पैक कर घर छोड़ा है। 

बीते शुक्रवार को 20 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त

ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के एक और घर पर बीते शुक्रवार यानी 22 जुलाई को रेड किया था। इस रेड में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के अधिकारियों को 21 करोड़ रुपयों से अधिक नकदी और दो करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोना बरामद हुआ था। शनिवार को पूछताछ के बाद ईडी ने अर्पिता मुखर्जी व तत्कालीन मंत्री पार्थ चटर्जी को अरेस्ट कर लिया था। दोनों को 3 अगस्त तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया गया है। 30 वर्षीय अर्पिता मुखर्जी 2018 से पार्थ चटर्जी से जुड़ी हैं। वह एक मॉडल, अभिनेता और इंस्टाग्रामर हैं। पार्थ चटर्जी की अध्यक्षता वाले कोलकाता के दुर्गा पूजा समिति की एड में अर्पिता मुखर्जी ने मॉडलिंग की है। 

ईडी रिमांड पर भेजे गए मंत्री पार्थ चटर्जी व सहयोगी अर्पिता मुखर्जी

पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को 3 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है। इन दोनों को शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में 23 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले आज सोमवार को पार्थ चटर्जी को ग्रीन कॉरिडोर के जरिए शहर के एसएसकेएम अस्पताल से कोलकाता हवाई अड्डे पर ले जाया गया। भुवनेश्वर एम्स में उनकी जांच कराई गई। एम्स ने कहा कि मंत्री को पुरानी स्वास्थ्य समस्याएं हैं, लेकिन उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है। पढ़ें पूरी खबर...

शनिवार को अरेस्ट किया गया था मंत्री को

बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को शनिवार को स्कूल नौकरी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जब वह शिक्षा मंत्री थे तब उन पर सरकारी स्कूलों में स्कूली शिक्षकों और कर्मचारियों की कथित रूप से अवैध नियुक्तियों में भूमिका का आरोप लगा है। ईडी ने 22 जुलाई को सरकारी प्रायोजित और सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षक भर्ती घोटाले में शामिल धन के लेन-देन की जांच के तहत बंगाल में विभिन्न स्थानों पर छापे मारे थे। मंत्री की करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकाने से ईडी ने 20 करोड़ से अधिक रुपये बरामद किए थे। इसके अलावा उनके घर से 20 मोबाइल फोन और 50 लाख रुपए की ज्वैलरी भी बरामद हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें:

Parliament Mansoon Session से राज्यसभा के 19 विपक्षी सांसद निलंबित, सरकार ने बताया कब कराएगी महंगाई पर चर्चा

शिक्षक भर्ती घोटाला का डायरी खोलेगी राज! पार्थ चटर्जी और अर्पिता का कनेक्शन भी आया सामने?

100 करोड़ रुपये में बनाते थे राज्यसभा सांसद या गवर्नर! CBI ने बड़े रैकेट का किया भंड़ाफोड़

गोवा में कथित अवैध बार मामला: स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के तीन नेताओं को भेजी लीगल नोटिस, श्रीनिवास ने खोली पोल

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज
गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?