
दिल्ली: कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि MGNREGA को कमजोर किया जा रहा है और इससे गरीबों के हितों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। सोनिया गांधी ने कहा कि 20 साल पहले कांग्रेस सरकार ने MGNREGA को कानून का रूप दिया, जिससे गरीबों को रोजगार का कानूनी हक मिला और ग्राम पंचायतों को मजबूत किया गया। उन्होंने मोदी सरकार पर गरीबों के हितों के खिलाफ कदम उठाने का आरोप लगाया।