मोदी 3.0 कैबिनेट के बाद इन दो प्रमुख पदों पर निर्णय होना बाकी, गठबंधन के दोनों दलों के प्रमुख की नजर में

मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण और नए मंत्रियों को विभाग आवंटित होने के बाद भी अभी दो प्रमुख पदों के लिए नाम चयनित होना बाकी है। भाजपा को अभी लोकसभा के लिए नया अध्यक्ष चुनने के साथ पार्टी प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी के लिए भी उचित व्यक्ति को चुनना है।  

नेशनल डेस्क। प्रधानमंत्री मोदी और उनकी कैबिनेट के मंत्री शपथ ग्रहण करने के साथ काम पर लग गए हैं लेकिन अभी दो खास पदों पर सेलेक्शन  होना बाकी है। ये दोनों ही काफी अहम पद है जिसके लिए फिलहाल नामों की घोषणा नहीं हो सकी है। एक है लोकसभा स्पीकर का पद और दूसरा भाजपा अध्यक्ष का पद। दोनों के लिए अभी नाम तय होना बाकी है।

नड्डा के कैबिनेट में लाने पर चुनना होगा नया अध्यक्ष
जेपी नड्डा अभी तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे लेकिन इस बार मोदी 3.0 में उनको वापस कैबिनेट में लाया गया है। नड्डा के इस बार स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ रसायन और उर्वरक विभाग भी दिया गया है। ऐसे में इस बार पार्टी को अध्यक्ष के लिए कोई नया नाम तलाशना होगा। नया अध्यक्ष इसलिए भी चुनना जरूरी है क्योंकि साल के अंत में जम्मू कश्मीर, हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Latest Videos

पढ़ें किसानों को रिझाने 18 जून को वाराणसी आ रहे मोदी, तीसरी बार पीएम बनने के बाद पहला दौरा

स्पीकर के पद के लिए नाम तय करना अहम
मोदी 3.0 के सामने फिलहाल लोकसभा स्पीकर के पद के लिए नाम तय करना बेहद अहम है। माना जा रहा है की एनडीए गठबंधन के दोनों मजबूत पिलर यानी टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू और जेडीयू के नीतीश कुमार इस पद की ओर बड़ी आशा भरी नजर से देख रहे हैं। दोनों ही गठबंधन भाजपा के लिए काफी अहम है। इनके आधार पर ही पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन सके हैं। ऐसे में इनका भी ध्यान रखना होगा लेकिन दोनों ही इस कुर्सी की ओर ध्यान लगाए बैठे हैं। सदन के स्पीकर का पद काफी महत्वपूर्ण होता है इसलिए दोनों ही ये पद चाह रहे हैं। 

स्पीकर के लिए डी पुरंदेश्वरी का नाम चर्चा में
स्पीपकर पद के लिए डी पुरंदेश्वरी का नाम चर्चा में आ रहा है। हालांकि अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। आंध्र प्रदेश भाजपा प्रमुख डी पुरंदेश्वरी का नाम चर्चा में चल रह है। पुरंदेशवरी पूर्व सीएम एनटी रामाराव की बेटी और नायडू की भाभी हैं। इनके पति दग्गूबाती राव पूर्व कांग्रेस सांसद और विधायक हैं। वह बाद में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short