स्पाइसजेट ने फिल्म एक्टर धर्मेंद्र के साथ एयर होस्टेस की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। पोस्ट में कैप्शन के रूप में लिखा गया था, 'गरम धरम के साथ हमारी रेड हॉट गर्ल्स'। राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद पोस्ट हटा दिया गया है।
नई दिल्ली। एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट ने एयर होस्टेस के साथ फिल्म एक्टर धर्मेंद्र की फोटो सोशल मीडिया शेयर किया था। फोटो के साथ लिखा गया था 'गरम धरम के साथ हमारी रेड हॉट गर्ल्स'। इस पोस्ट को लेकर स्पाइसजेट को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने नोटिस दिया।
नोटिस मिलने के बाद एयरलाइंस ने अपने सोशल मीडिया पेज से संबंधित पोस्ट को हटा दिया। इसके साथ ही एयरलाइन ने बताया कि उनकी मंशा महिला कर्मचारियों को ऑब्जेक्टिफाई करने की नहीं थी। दरअसल, महिला आयोग ने पोस्ट को आपत्तिजनक बताया था और कहा था कि महिला कर्मचारियों को ऑब्जेक्टिफाई किया गया है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने जताई थी आपत्ति
बता दें कि स्पाइसजेट द्वारा एयर होस्टेस की फोटो शेयर किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर आपत्ति जताई गई थी। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट को 'सेक्सिस्ट' और अनुचित बताया था। राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए स्पाइसजेट को नोटिस भेजा और कहा कि कैप्शन अपमानजनक है। इसमें महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई किया गया है।
महिला आयोग ने कहा था तीन दिन में करें कार्रवाई
नोटिस में महिला आयोग ने कहा, "महिला एयरहोस्टेस को "रेड-हॉट" के रूप में परिभाषित करना आक्रामक और सेक्सिस्ट है। आयोग महिलाओं को केवल एक वस्तु के रूप में चित्रित करने की कड़ी निंदा करता है। आपको तत्काल मामले को व्यक्तिगत रूप से देखने और संबंधित व्यक्ति को स्पाइसजेट के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए कैप्शन को हटाने का निर्देश देने की आवश्यकता है।"
यह भी पढ़ें- चीन में कोरोना से हाहाकार, भारत में इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए नई एडवाइजरी जारी
महिला आयोग ने स्पाइसजेट को कार्रवाई करने के लिए तीन दिन का समय दिया था और कहा था कि कार्रवाई के बाद इसकी सूचना दें। नोटिस मिलने के बाद स्पाइसजेट ने पोस्ट हटा दिया। पोस्ट हटाए जाने से पहले धर्मेंद्र ने उसपर रिप्लाई किया था। उन्होंने लिखा था, "धन्यवाद... इन प्यारे बच्चों के साथ प्यारा सफर। पाता ही नहीं चला कब उड़े कब पहुंच गए।”
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी बोले- भारत जोड़ो यात्रा रोकने के लिए सरकार बना रही कोरोना का बहाना