सार

मंडाविया ने बताया कि सरकार कोरोना मामलों को गंभीरता से ले रही है लेकिन जिन देशों में नए मामले सामने आए हैं, वहां की उड़ानें बंद करने का अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। सरकार उड़ानें बंद करने की कोई योजना नहीं बना रही है।

Covid 19 Advisory: चीन में मचे हाहाकार के बाद भारत भी सतर्क हो गया है। भारतीय एयरपोर्ट्स पर इंटरनेशनल पैसेंसर्ज के कोरोना टेस्ट के लिए रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को संसद में बताया कि एयरपोर्ट्स पर दो प्रतिशत यात्रियों की सैंपलिंग की जाएगी। रैंडम सैंपलिंग के बाद आरटी-पीसीआर किया जाएगा।

आरटी-पीसीआर में कोई पॉजिटिव मिलता है तो आइसोलेशन

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार अगर कोई पॉजिटिव केस टेस्ट के बाद सामने आता है तो उनसे संपर्क किया जाएगा और आईसोलेशन में भेजकर उपचार कराया जाएगा।

कोविड के मामले अधिक मिलने वाले देशों में फ्लाइट बंद नहीं 

मंडाविया ने बताया कि सरकार कोरोना मामलों को गंभीरता से ले रही है लेकिन जिन देशों में नए मामले सामने आए हैं, वहां की उड़ानें बंद करने का अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। सरकार उड़ानें बंद करने की कोई योजना नहीं बना रही है। हालांकि, उन्होंने बताया कि भारत की चीन से या उसके लिए कोई सीधी उड़ान नहीं है। यह हमारा प्रयास है कि वायरस को भारत आने से रोका जाए और यात्रा को भी बाधित नहीं किया जाना चाहिए।

मॉस्क का कोई प्रोटोकॉल नहीं लेकिन सबको पहनना चाहिए

  • मंडाविया ने बताया कि चीन में तेजी से बढ़े कोविड केसों को देखते हुए भारत में कोई सख्त प्रोटोकॉल नहीं लागू किया गया है। न ही मॉस्क लगाने या इस तरह का कोई सख्त शासनादेश जारी किया गया है।
  • केंद्र ने सभी राज्यों से वायरस के नए रूपों को समझने के लिए पॉजिटिव केसों की जीनोम सिक्वेंसिंग करने के लिए भी कहा है।
  • स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आने वाले फेस्टिवल सीजन को देखते हुए राज्यों को सतर्क रहने और मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए कहा गया है।
  • भारत में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट का एक सब-वैरिएंट है, जिसे BF.7 कहा जा रहा है। BF.7 वैरिएंट से ही चीन में कोविड केसों में बेतहाशा वृद्धि हुई है और हाहाकार मचा हुआ है।
  • भारत में भी BF.7 के चार मामले बीते दिनों मिल चुके हैं। भारत में अभी कोविड के 200 से भी कम केस रोजाना मिल रहे हैं।
  • BF.7 संस्करण अमेरिका और ब्रिटेन सहित कई अन्य देशों और बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क जैसे यूरोपीय देशों में पाया गया है।
  • BF.7 ओमिक्रॉन वैरिएंट BA.5 का एक सब-वैरिएंट है। इसमें सबसे मजबूत संक्रमण क्षमता है। यह अत्यधिक संक्रामक है। इसकी इन्क्यूबेशन पीरियड कम होने की वजह से अत्यधिक संक्रमित है।
     

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी ने की कोरोना से बचने की तैयारियों की समीक्षा: मास्क और दो गज की दूरी, जान बचाने के लिए फिर जरूरी

भारत की सीमा पर खड़ा होकर दहाड़ेगा 'जोरावर', मचेगी चीनी कैंप में खलबली, LAC पर सेना को मिलने वाला है नया सारथी

पूर्वोत्तर उग्रवाद से मुक्त तो केंद्र ने भी AFSPA हटाना किया शुरू: 8 सालों में उग्रवादी हिंसा 80% कम

न्यू ईयर पर माता वैष्णों देवी का दर्शन करना चाहते तो यह कार्ड है जरूरी, पकड़े गए तो होगा भारी जुर्माना