WFI अध्यक्ष बृजभूषण के बचाव में एडिशनल सेक्रेटरी विनोद तोमर ने दिया बयान, खेल मंत्रालय ने किया सस्पेंड

केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर को निलंबित कर दिया है। उन्होंने WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के बचाव में कहा था कि उनपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप आधारहीन हैं।

नई दिल्ली। WFI (Wrestling Federation of India) के एडिशनल सेक्रेटरी विनोद तोमर को केंद्रीय खेल मंत्रालय ने शनिवार को निलंबित कर दिया। उन्होंने निलंबित किए जाने से कुछ देर पहले ही WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बचाव में बयान दिया था। तोमर ने कहा था कि WFI अध्यक्ष पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप आधारहीन हैं।

भारतीय कुश्ती महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने शनिवार को निलंबन से पहले बृजभूषण पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवान अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न और पैसे की गड़बड़ी के आरोप लगा रहे हैं, लेकिन वे कोई सबूत पेश नहीं कर रहे हैं।

Latest Videos

निराधार हैं पहलवानों के आरोप
तोमर ने कहा था, "विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। वे तीन चार दिन से धरना दे रहे हैं। उन्होंने अभी तक कोई सबूत पेश नहीं किया है। मैं पिछले 12 साल से बृजभूषण के साथ जुड़ा हुआ हूं। मैंने कभी भी ऐसी कोई घटना या आरोप नहीं देखी।" उन्होंने कहा कि खेल मंत्रालय द्वारा जांच किए जाने तक अध्यक्ष ने अपने पद से जुड़ा काम छोड़ दिया है। जब तक उनके (बृजभूषण) खिलाफ चल रही जांच समाप्त नहीं हो जाती तब तक वह अपने पद से हट गए हैं। उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है, लेकिन WFI के दिन-प्रतिदिन के मामलों से खुद को दूर कर लिया है।

यह भी पढ़ें- अध्यक्ष के बचाव में WFI ने खेल मंत्रालय को लिखा- पहलवानों का नहीं हुआ यौन उत्पीड़न, विरोध के पीछे है साजिश

गौरतलब है कि विनेश फोगट, बजरंग पुनिया, रवि दहिया और कई अन्य एथलीट ने WFI अध्यक्ष के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने अध्यक्ष और उसके कोचों पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। पहलवानों ने WFI में पूरी तरह से बदलाव की मांग की है।

जांच के लिए IOA किया है समिति का गठन
पहलवानों ने शुक्रवार रात को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से उनके घर पर मुलाकात की थी। सरकार से गारंटी मिलने के बाद कि WFI प्रमुख और अन्य शीर्ष पदाधिकारियों के खिलाफ उनकी शिकायतों का निवारण किया जाएगा पहलवानों ने शुक्रवार देर रात अपना विरोध बंद कर दिया था। बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपो की जांच के लिए IOA (भारतीय ओलंपिक संघ) ने 7 सदस्यीय समिति का गठन किया है। मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त और सहदेव यादव आईओए समिति के सात सदस्यों में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी पर BBC की डॉक्यूमेंट्री शेयर करने वाले ट्विटर और यूट्यूब लिंक को सरकार ने किया ब्लॉक

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts