तो 14 अप्रैल को खत्म नहीं होगा लॉकडाउन, केंद्र राज्य सरकारों की सलाह पर इसे बढ़ाने पर कर रहा विचार

Published : Apr 07, 2020, 03:06 PM ISTUpdated : Apr 07, 2020, 03:12 PM IST
तो 14 अप्रैल को खत्म नहीं होगा लॉकडाउन, केंद्र राज्य सरकारों की सलाह पर इसे बढ़ाने पर कर रहा विचार

सार

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च को पूरे देश में लॉकडाउन किया गया था। 21 दिनों का यह लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। इस विषय में केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से रिपोर्ट मांगी थीं। 

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च को पूरे देश में लॉकडाउन किया गया था। 21 दिनों का यह लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। इस विषय में केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से रिपोर्ट मांगी थीं। ज्यादातर राज्य लॉकडाउन हटाने के पक्ष में नहीं हैं। वहीं, विशेषज्ञों ने भी अभी लॉकडाउन आगे बढ़ाने की सलाह दी है। अब केंद्र सरकार भी इस दिशा में सोच रही है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाल से यह जानकारी दी। 

इससे पहले केंद्र सरकार ने साफ किया था कि वह लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं है। लेकिन अब राज्य सरकारों की सिफारिश के बाद केंद्र इसे बढ़ाने के बारे में विचार कर रहा है। 

तेलंगाना ने 3 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन
इससे पहले तेलंगाना सरकार ने भी लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने ऐलान किया है कि लॉकडाउन 14 अप्रैल को नहीं हटेगा, यह 3 जून तक रहेगा।

लॉकडाउन हटाने के पक्ष में नहीं राजस्थान सरकार
उधर, राजस्थान की गहलोत सरकार ने भी साफ कर दिया है कि वह लॉकडाउन हटाने में किसी जल्दबाजी में नहीं है। यह क्रमबद्ध तरीके से हटाया जाएगा। 

भारत में 137 लोगों की हो चुकी मौत
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक 4900 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। 137 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अब तक भारत में 386 लोग ठीक हो चुके हैं। 

PREV

Recommended Stories

'ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोई हाथ लगा दे', हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर
हिजाब विवाद: Giriraj Singh और Mehbooba Mufti में सियासी जंग!