पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता के घर छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम पर हमला हो गया। टीएमसी नेता के घर एनआईए की दबिश की खबर सुनते ही मौके पर भीड़ ने एनआईए की टीम पर पथराव कर दिया।
पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता के घर पर शनिवार सुबह रेड डालने पहुंची एनआईए की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। सुबह पांच बजे ही टीम टीएमसी नेता मनबेंद्र जाना को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी। घर पर रेड डालने पहुंची टीम पर बाहर मौजूद समर्थकों की भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। गाड़ी के शीशे भी टूट गए।
एनआईए की टीम तृणमूल कांग्रेस के नेता मनबेंद्र जाना को 2022 विस्फोट मामले की जांच और पूछताछ के लिए उनके घर पहुंचे था। इस दौरान वहां पहले से मौजूद समर्थकों की भीड़ ने कार में पहुंची एनआईए की टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।
टीएमसी नेता और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
टीएमसी नेता मनबेंद्र जाना के घर एनआईए की टीम पहुंचते ही उस पर पत्थरबाजी की है। घटना सुबह 5 बजे की है। मामले में एनआईए ने टीएमसी नेता समेत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। टीम मनबेंद्र जाना को ही गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी।
मामले में 8 टीएमसी नेताओं को पहले ही बुलाया जा चुका
पूर्वी मिदनापुर जिले के भूपितनगर में एक 3 दिससंबर 2022 को विस्फोट के दौरान एक छप्पर से बना घर धवस्त हो गया था। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में एनआईए ने पिछले माह भी 8 टीएमसी नेताओं को पूछताछ के लिए बुलाया था।
28 मार्च को ही बुलाया गया था
केंद्रीय जांच एजेंसे 2022 विस्फोट मामले में संदिग्ध सभी 8 टीएमसी नेताओं 28 मार्च को ही एनआईए दफ्तर बुलाया गया था। टीम ने सभी नेताओं को एनआईए के अधिकारियों के सामने पेश होने के कहा गया था। पेश न होने पर टीम टीएमसी नेता के घर गई थी तभी हमला हो गया।
पहले भी हुए हैं एनआईए पर हमले
टीएमसी नेताओं के घर रेड के दौरान पहले भी एनआईए टीम पर हमला हुआ है। संदेशखाली मामले में शाहजहां शेख के घर भी रेड डालने गई एनआईए की टीम पर समर्थकों ने हमला कर दिया था। बड़ी मुश्किल से पुलिस बल ने पत्थरबाजों पर काबू पाया था।