Vande Bharat Express: बेंगलुरू-धारवाड़ वंदेभारत एक्सप्रेस पर हुई पत्थरबाजी, जनवरी 2023 से अब तक इतनी बार तोड़े गए शीशे?

हाल ही में लांच की गई बेंगलुरू-धारवाड़ वंदेभारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की सूचना मिल रही है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि नई चलाई गई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की सूचना से हैरानी हुई है।

 

Vande Bharat Express. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार की रात करीब 8 बजकर 40 मिनट के आसपास किसी अज्ञात व्यक्ति ने वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की है। बेंगलुरू से धारवाड़ के बीच चलाई जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर कादूर-बिरूस सेक्शन के बीच यह पत्थरबाजी की गई है। जानकारी मिली है कि इस घटना के बाद सी5 कोच के सीट नंबर 43 और 44 के शीशे टूट गए हैं। साथ ही इसी-1 कोच के टॉयलेट के शीशे भी चकनाचूर हुए हैं।

पीएम मोदी ने लांच की थी यह ट्रेन

Latest Videos

पिछले सप्ताह जून महीने में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के भोपाल से बेंगलुरू-धारवाड़ वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को लांच किया था। यह सेमी हाई-स्पीड ट्रेन कर्नाटक और महाराष्ट्र के कई शहरों को कनेक्ट करने वाली है। इससे पहले पिछले महीने ही दिल्ली-देहरादून वंदेभारत ट्रेन पर भी पत्थरबाजी की शिकायत सामने आई थी। रेलवे के अधिकारियों की मानें तो जनवरी 2023 के बाद से यह पत्थरबाजी की कुल 7वीं घटना रिपोर्ट की गई है।

कब कहां हुई पत्थरबाजी की घटना

मई 2023 में केरल की पहली वंदेभारत ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे। 6 अप्रैल 2023 की बात करें तो विशाखापत्तनम के अधिकारियों ने बताया कि वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई। इससे पहले जनवरी में भी विशाखापत्तन में मेंटेनेंस के दौरान वंदेभारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी। तब भी ट्रेन के शीशे टूट गए थे। रेलवे डीआरएम के अनुसार कुछ अज्ञात लोगों ने चलती ट्रेन पर पत्थर फेंककर उसे डैमेज करने की कोशिश की थी।

पश्चिम बंगाल में हो चुकी है ऐसी घटना

जानकारी के लिए बता दें कि 12 मार्च को पश्चिम बंगाल में भी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी। ईस्टर्न रेलवे की मानें तो उस वक्त हुई घटना में ट्रेन के कुछ शीशे डैमेज हो गए थे। यह घटना पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में फरक्का के आसपास हुई थी।

जनवरी 2023 में भी हुई पत्थरबाजी

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने जनवरी 2023 में जानकारी दी थी कि दार्जिलिंग जिले में वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंके जाने की वजह से कई शीशे टूट गए थे। दार्जिलिंग के फासीदेवा इलाके में यह घटना दर्ज की गई थी। यह वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलाई जाती है।

यह भी पढ़ें

Chandrayaan-3 Luanch: ISRO ने किया ऐलान- प्रक्षेपण यान से जोड़ा गया चंद्रयान-3, इस तारीख को होगी लांचिंग?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?