वसूली पर बवाल: सचिन वझे ने खोला चौंकाने वाला राज़, अब डिप्टी CM अजीत पवार पर 'जबरिया वसूली' का आरोप

एंटीलिया केस में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। NIA की कस्टडी में पूछताछ के दौरान सचिन वझे ने फिर महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला देने वाला बयान दिया है। अवैध वसूली के चक्कर में गृहमंत्री की कुर्सी गंवाने वाले अनिल देशमुख के बाद डिप्टी सीएम अजीत पवार और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अनिल परब भी फंसते दिखाई दे रहे हैं। वझे ने दोनों पर जबरिया वसूली कराने का आरोप लगाया है।

मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर मिले विस्फोटक का केस रोज चौंकाने वाले मोड़ ले रहा है। इस मामले से जुड़े मनसुख हिरेन मर्डर और अवैध वसूली में फिर नया बयान सामने आया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) की कस्टडी में पूछताछ के दौरान मुंबई पुलिस के पूर्व API सचिन वझे ने फिर महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला देने वाला बयान दिया है। अवैध वसूली के चक्कर में गृहमंत्री की कुर्सी गंवाने वाले अनिल देशमुख के बाद डिप्टी सीएम अजीत पवार और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अनिल परब भी फंसते दिखाई दे रहे हैं। वझे ने दोनों पर जबरिया वसूली कराने का आरोप लगाया है। सचिन 9 अप्रैल तक कस्टडी में है।  

गुटखा कारोबारियों से 100 करोड़ की वसूली का मामला
सचिन वझे ने कोर्ट में पेशी के दौरान लिखित बयान पेश किया है। यह NIA की कस्टडी के दौरान दिया था। इसमें वझे ने महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अनिल परब और डिप्टी सीएम अजीत पवार पर जबरिया वसूली के आरोप लगाए हैं। इसी मामले में अनिल देशमुख को गृहमंत्री का पद छोड़ना पड़ा था। अनिल देशमुख मामले की जांच CBI कर रही है। जबकि एंटीलिया से जुड़ा मामला NIA देख रही है। सचिन वझे ने बयान में कहा कि अजीत पवार के एक बेहद करीबी आदमी ने गुटखा कारोबारियों से 100 करोड़ रुपए की अवैध वसूली की बात उसे बताई थी। वझे के इस पत्र से महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर और शिवसेना नेता अनिल परब अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार रहे हैं, लेकिन यह तय है कि इस मामले से भूचाल आ गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने ट़्वीट करके कहा कि अब भाजपा यहां भी वैसी ही दवाब बनाएगी, जैसा अनिल देशमुख के मामले में बनाया था। 

Latest Videos

नेताओं के बयान

जानें यह भी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता