दिल्ली: ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने कश्मीरी छात्रा को मारा चाकू, किराए को लेकर हुआ था विवाद

Published : Mar 08, 2023, 01:52 PM IST
New Delhi Crime, Delhi Crime, Delhi Police, Murder in Mangolpuri, Crime News, Crime

सार

दिल्ली में किराए के विवाद में ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने कश्मीरी छात्रा को चाकू मार दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है। 

नई दिल्ली। दिल्ली में किराए को लेकर हुए विवाद में ऑटो ड्राइवर ने कश्मीरी छात्रा को चाकू मार दिया। 22 साल की छात्रा नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। घटना न्यू फ्रेड्स कॉलनी में मंगलवार शाम करीब 8:30 बजे घटी। घायल छात्रा को हॉस्पिटल में भर्ती किए जाने के 5 घंटे बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल छात्रा का नाम मेहरीन रियाज है। वह होली फैमिली कॉलेज ऑफ नर्सिंग से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। छात्रा शाहीन बाग स्थित अपने पीजी से ऑटो में सवार हुई थी। वह न्यू फ्रेड्स कॉलनी के सीसी मार्केट गई थी। पहुंचने पर किराए को लेकर उसके और ऑटो ड्राइवर के बीच कहासुनी हो गई थी।

ऑटो ड्राइवर ने पेट में मारा चाकू

ऑटो ड्राइवर ने छात्रा के पेट में चाकू मार दिया था। इस घटना को लेकर एनएफसी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 324 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। साउथ-इस्ट के डिप्टी पुलिस कमिश्नर राजेश देव ने कहा कि आरोपी ऑटो ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- PM मोदी के साथ गुवाहाटी की महिलाओं ने खेली होली, गुलाबी रंग से रंग गई SPG के जवानों की काली सूट

राजेश देव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विवाद पैसे देने के तरीके को लेकर था। ड्राइवर को कैश चाहिए था, जबकि पीड़िता ऑनलाइन पेमेंट की जिद कर रही थी। इस बीच जम्मू-कश्मीर छात्र संघ ने एलजी कार्यालय से इस मामले को देखने का अनुरोध किया है। चाकू मारे जाने से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने छात्रा का इलाज किया। उसकी स्थिति स्टेबल बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- देश में रंगोत्सव की धूम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के दिग्गज नेताओं ने दी होली की शुभकामनाएं  

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला