Subramanian Swamy ने UP Elections 2022 में BJP और मुख्यमंत्री Yogi Adityanath को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी का बयान राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है। देश के आर्थिक मुद्दों से लेकर रक्षा क्षेत्र में सरकार की खामियों को वह लगातार गिनाने के साथ खुलकर विरोध दर्ज कराते रहे हैं।

नई दिल्ली। बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने यूपी इलेक्शन्स (UP Assembly Election) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को लेकर भी बयान दिया है। दरअसल, पार्टी (BJP) और अपनी सरकार को हमेशा ही विभिन्न मुद्दों पर स्वामी नसीहत देते रहते हैं जो पार्टी के भीतर ही तमाम नेताओं को पसंद नहीं आता। तमाम लोग उनके बयानों को आलोचना के नजरिए से देखत हैं। इसलिए यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी का बयान राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है।

क्या कहा स्वामी ने?

Latest Videos

सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया है कि यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित है। राज्यसभा सांसद ने सीटों को लेकर भी कई बातें कही है। स्वामी ने कहा कि बीजेपी को स्पष्ट बहुमत इस बार भी मिलेगी।

इस बार अधिक सीटें आएगी बीजेपी की 

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि यूपी में बीजेपी पहले से ज्यादा सीट लेकर आने वाली है। स्वामी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को 300 से ज्यादा सीटें मिलने वाली है।  हाल ही में सुब्रमण्यम स्वामी मथुरा में गए थे। मथुरा से लौटने के बाद भी उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। सुब्रमण्यम स्वामी अयोध्या, मथुरा और काशी मुद्दे को लेकर तमाम बार बयान भी दे चुके हैं। 

स्वामी केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना के लिए विख्यात

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना के लिए जाने जाते हैं। देश के आर्थिक मुद्दों से लेकर रक्षा क्षेत्र में सरकार की खामियों को वह लगातार गिनाने के साथ खुलकर विरोध दर्ज कराते रहे हैं। स्वामी ने कई बार सार्वजनिक तौर पर पीएम मोदी के कई मंत्रियों को नाकाबिल बता चुके है। 

यह भी पढ़ें:

Paika विद्रोह को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का दर्जा देने की उठी मांग, बरुनेई से भुवनेश्वर तक प्रोटेस्ट मार्च

ड्रैगन की काली करतूत: Pakistan, Sri Lanka का शोषण कर चुका China अब Bangladesh को तबाह करने में जुटा

Agni V के बाद अग्नि प्राइम का हुआ सफल परीक्षण, परमाणु बम ले जाने में सक्षम यह मिसाइल दुनिया की एडवांस टेक्नोलॉजी से है लैस

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde