कोविन ऐप को लेकर 50 देशों ने दिखाई दिलचस्पी, PM ने ओपन सोर्स एडिशन सबको मुफ्त देने का किया ऐलान

भारत में वैक्सीनेशन का डेटा संग्रहित करने वाले सॉफ्टवेयर कोविन ऐप की प्रणाली को लेकर दुनिया के 50 देशों ने दिलचस्पी दिखाई है। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री ने इसका एक ओपन सोर्स एडिशन तैयार करके इन सभी देशों को मुफ्त में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
 

नई दिल्ली. दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान का डेटा संग्रहित और व्यस्थित करने वाले कोविन ऐप की सफल मैकेनिज्म को लेकर कनाडा, मैक्सिको, नाइजीरिया और पनामा सहित 50 देशों ने दिलचस्पी दिखाई है। वे अपने यहां चल रहे वैक्सीनेशन कैम्पेन में इस ऐप के इस्तेमाल को इच्छुक हैं। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐप का एक ओपन सोर्स एडिशन तैयार करके इन सभी देशों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। कोविड-19 टीका अभियान के लिए अधिकार प्राप्त समूह के अध्यक्ष डॉ. आरएस शर्मा ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।

दुनियाभर में लोकप्रिय हुआ है कोविन ऐप
डॉ. आरएस शर्मा ने दूसरे लोक स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन 2021 को संबोधित करते हुए बताया कि इसी संबंध में 5 जुलाई को दुनियाभर के स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों का एक सम्मेलन डिजिटली आयोजित किया जाएगा। इसमें भारत कोविड ऐप की प्रणाली से भी सबको अवगत कराएगा। शिखर सम्मेलन का आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने किया था। 

Latest Videos

5 महीने में 30 करोड़ से अधिक डेटा
शर्मा ने बताया कि सिर्फ 5 महीने में कोविन ऐप 30 करोड़ से अधिक रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन का डेटा संभालने लायक बन चुका है। बताया जाता है कि वियतनाम, इराक, डोमिनिकन गणराज्य, संयुक्त अरब अमीरात आदि देश भी कोविन ऐप को सराह चुके हैं। वे भी इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं।

कोविन ऐप की खूबी
डॉ. शर्मा ने बताया कि कोविन ऐप एक नागरिक केंद्रित मंच है। इसमें शुरुआत से ही सुनिश्चित किया गया था कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम निर्धारित करने या तारीख आगे बढ़ाने का काम सरलता से हो सके। डॉ. शर्मा ने जोड़ा कि भारत में 1.3 अरब लोगों का टीकाकरण कोई सरल काम नहीं है। कोविन ऐप के जरिये भारत ने साबित कर दिखाया कि वो हर परिस्थिति का अच्छे से सामना कर सकता है।

यह भी पढ़ें
वैक्सीनेशन में भारत नंबर-1: PM ने दुहराई प्रतिबद्धता, कोविड वर्किंग ग्रुप ने कहा-अब रोज 1 करोड़ डोज का लक्ष्य

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'