प्राकृतिक आपदा हो गया विदेश में रह रहे भारतीयों की जान पर संकट, हर कठिन वक्त में भारतीय वायु सेना राहत पहुंचाने के लिए बढ़-चढ़कर काम करती है। इसके लिए वायुसेना अपने C-130J जैसे विमानों का इस्तेमाल करती है। देश के लोगों पर खतरा होने पर यह सबसे आगे दिखाई देता है।