वैक्सीन को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं, जानिए क्या कहते हैं देश के 2 ख्यात डॉक्टर

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। लेकिन वैक्सीन की कमी भी विभिन्न राज्यों में एक बड़ी समस्या है। वैक्सीन को लेकर राजनीति भी जबर्दस्त हो रही है। इस बीच एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया और मेदांता के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन ने वैक्सीन को लेकर अपनी राय रखी है।

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद से देश में वैक्सीनेशन को लेकर युद्धस्तर पर काम हो रहा है। हालांकि इसे लेकर राजनीति भी अपने चरम पर है। वैक्सीन की कमी को लेकर विभिन्न राज्य पैनिक हैं। लोग भी जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने को लेकर उतावले दिखाई दे रहे हैं। इस बीच देश को दो जाने-माने डॉक्टरों ने इसे लेकर अपनी राय रखी।

डॉक्टरों की राय

Latest Videos

इस तरह बढ़ते जाएंगे डोज
केंद्र सरकार आशा जता रही है कि 18 साल से 44 साल तक की उम्र की करीब 95 करोड़ की आबादी का दिसंबर तक वैक्सीनेशन हो जाएगा। कहा जा रहा है कि जुलाई तक वैक्सीन पर्याप्त मिलने लगेगी। यानी मई में 8.5 करोड़, जून में 10 करोड़, जुलाई में 15 करोड़, अगस्त में 36 करोड़, सितंबर में 50 करोड़, अक्टूबर में 56 करोड़, नवंबर में 59 करोड़ और दिसंबर में वैक्सीन के 65 करोड़ डोज मिलने की संभावना जताई जा रही है। रूस की वैक्सीन स्पुतनिक-वी के बारे में भी कहा जा रहा है कि इसके मई में ही 60 लाख डोज मिल जाएंगे। इसके जून में एक करोड़, जुलाई में 2.5 करोड़ और अगस्त में 1.6 करोड़ डोज मिल सकते हैं। सीरम इंस्टीट्यूट की कोवीशील्ड के जून में 6.5 करोड़, जुलाई में 7 करोड़, अगस्त में 10 करोड़ और सितंबर में 11.5 करोड़ डोज मिलने की संभावना है। जबकि भारत बायोटेक की कोवैक्सिन के जून में 2.5 करोड़, जुलाई और अगस्त में 7.5-7.5 करोड़, सितंबर में 7.7 करोड़, अक्टूबर और नवंबर में 10.2-10.2 करोड़ वहीं दिसंबर में 13.5 करोड़ डोज मिल सकते हैं। यानी अगस्त से दिसंबर तक हर दिन करीब 90 लाख टीके लगेंगे। नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने बताया कि अगस्त से दिसंबर तक वैक्सीन की 216 करोड़ डोज तैयार कर ली जाएगी। वहीं, कोई भी वैक्सीन जिसे FDA या WHO ने अप्रूव किया, वो भारत आ सकेगी।

यह भी जानें
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 11,03,625 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,04,57,579 हुआ। अब तक 18-44 साल की उम्र के 42 लाख से ज़्यादा लोगों को कोविड की वैक्सीन लगाई गई है।

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

 

यह भी पढ़ें
Good News: कोविशील्ड की दूसरा डोज 12 या 16 हफ्ते में लगेगी, NTAGI की सिफारिश को मिली मंजूरी 
स्पुतनिक-V की कीमत से उठा पर्दा, 2 महीने बाद भारत में होगा प्रोडक्शन, इस महीने पहुंचेंगे 30 लाख डोज 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts