हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना बहाल, सुक्खू सरकार ने महिलाओं को 1500 देने पर भी लिया यह फैसला

Published : Jan 13, 2023, 06:41 PM ISTUpdated : Jan 13, 2023, 07:04 PM IST
हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना बहाल, सुक्खू सरकार ने महिलाओं को 1500 देने पर भी लिया यह फैसला

सार

बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र में ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करना शामिल किया गया था। विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद कर्मचारियों से किया गया वादा पूरा करने का दबाव नई सरकार पर था। 

OPS restored in Himachal: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने सरकारी कर्मचारियों से किया गया अपना वादा पूरा कर दिया है। नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पहली कैबिनेट मीटिंग में पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल कर दिया गया है। ओपीएस के लिए काफी दिनों से देशभर के कर्मचारी आंदोलित थे। कांग्रेस शासित यह तीसरा प्रदेश है जहां ओपीएस को बहाल किया जा चुका है। इसके पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल किया जा चुका है।

हिमाचल प्रदेश के डेढ़ लाख कर्मचारियों को सीधा लाभ

सुक्खू सरकार के फैसले के बाद ओल्ड पेंशन स्कीम से प्रदेश के करीब 1.36 लाख सरकारी कर्मचारियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। शुक्रवार को राज्य सरकार की नई कैबिनेट ने पहली मीटिंग में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को बहाल करने का प्रस्ताव पारित किया। दरअसल, बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र में ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करना शामिल किया गया था। विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद कर्मचारियों से किया गया वादा पूरा करने का दबाव नई सरकार पर था। 

महिलाओं को 1500 रुपये भत्ता और एक लाख रोजगार के लिए कमेटी

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में शुक्रवार को हिमाचल की पहली कैबिनेट मीटिंग हुई। इस मीटिंग में ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने के साथ ही विधानसभा चुनाव में किए गए अन्य वादों को भी पूरा करने पर विचार किया गया। राज्य कैबिनेट ने तय किया कि महिलाओं को, जिनकी उम्र 18 साल से 60 साल के बीच में है, 15 सौ रुपये भत्ता दिया जाना है। इसके लिए कैबिनेट की एक उप-समिति पूरा रोडमैप बनाकर देगी ताकि उसे लागू किया जा सके। इसके अलावा राज्य में एक लाख रोजगार देने के लिए एक पूरा रोडमैप उपसमिति भी तैयार करेगी।

कैबिनेट ने राज्य में लोगों को धन्यवाद प्रस्ताव भी किया पास

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कैबिनेट ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों में विश्वास जताने के लिए राज्य के लोगों का धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर उस वादे को पूरा करेगी जिसे किया गया है और जनहित के फैसले लेने में कोई भी हिचकिचाहट महसूस नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें:

10 बार सांसद रहे शरद यादव की कहानी: गोल्ड मेडलिस्ट इंजीनियर कैसे जेपी से प्रभावित होकर राजनीति में कूद पड़ा

एक और समाजवादी आवाज हुई खामोश: शरद यादव नहीं रहें, 75 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

हद है...हिंदू धर्मग्रंथों को बता दिया पोर्न, बांग्लादेशी नेता ने फेसबुक लाइव में क्रास की लिमिट

Joshimath : प्यार से जिस घर को संवारा था उसे अपने ही हाथों उजाड़ रहे...इसे भाग्य का लिखा कहें या विकास की कीमत

जोशीमठ: उजड़ रहे घरौंदे, बंजारा होती जिंदगियां दे रही चेतावनी...देश के भूविज्ञानी बोले-यह संभलने का वक्त...

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

EU-India Summit 2026: फ्री ट्रेड, डिफेंस और डेमोक्रेसी-दिल्ली में तय होने वाला है नया रोडमैप
PM मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं और MY-भारत वॉलंटियर्स से क्या की खास अपील? पढ़ें पत्र