सुनंदा पुष्कर जनवरी, 2014 में दिल्ली के एक बड़े होटल के कमरे में मृत मिली थीं। इस मामले में उनके पति शशि थरूर पर कई आरोप लगे थे।
नई दिल्ली। दिल्ली कोर्ट ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में आरोप तय करने का आदेश देने के लिए अब 27 जुलाई तय किया है। कोर्ट ने आज फैसला सुनाने का निर्णय लिया था। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को सुनंदा पुष्कर मामले में सुनवाई करते हुए उनके पति शशि थरूर के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर कहा कि अब इस मामले में 27 जुलाई को सुनवाई होगी।
दरअसल, सात साल पुराने इस मामले में कोर्ट को यह तय करना है कि शशि थरूर पर पत्नी सुनंदा पुष्कर को आत्महत्या के लिए उकसानो का केस चलेगा या नहीं।
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से आरोप तय करने का किया था आग्रह
दिल्ली पुलिस ने शशि थरूर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) और अन्य धाराओं के तहत आरोप तय करने का आग्रह किया था। हालांकि, थरूर के वकील ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए दलील दी है कि एसआइटी जांच में उनके मुवक्किल पूरी तरह दोषमुक्त साबित हुए हैं।
होटल में मृत मिली थी सुनंदा पुष्कर
सुनंदा पुष्कर जनवरी, 2014 में दिल्ली के एक बड़े होटल के कमरे में मृत मिली थीं। इस मामले में उनके पति शशि थरूर पर कई आरोप लगे थे। दिल्ली पुलिस ने थरूर के खिलाफ पुष्कर को आत्महत्या के लिए उकसाने का दर्ज किया था। इस मामले में थरूर को जमानत लेनी पड़ी थी। हालांकि, दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान कोई ऐसा सबूत नहीं मिला था जो थरूर के खिलाफ हो।
यह भी पढ़ें:
कृषि मंत्री तोमर की अपील- धरना खत्म करें किसान, बातचीत से निकाला जाएगा हल
ड्रोन से हमले की हर स्तर पर साजिश रची जाएगी लेकिन हमारी सेना सबसे निपटने में सक्षम: आर्मी चीफ
जम्मू-कश्मीर में बौखलाए आतंकवादी: लगातार तीसरे दिन फिर दिखे संदिग्ध ड्रोन, सेना हाई अलर्ट पर
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकवादियों के साथ जबर्दस्त मुठभेड़, एक जवान शहीद, 6 महीने में 61 आतंकी ढेर