Agnipath Scheme को चुनौती देने वाली याचिका पर अगले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गई है। अगले सप्ताह इस मामले में सुनवाई होगी।

नई दिल्ली। सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ओर से लाए गए अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सहमति दी है। अगले सप्ताह इस मामले में सुनवाई होगी। जज इंदिरा बनर्जी और जेके माहेश्वरी की अवकाश बेंच ने कहा कि गर्मी की छुट्टी के बाद सुप्रीम कोर्ट के खुलने पर इस याचिका पर सुनवाई होगी। 

दरअसल,अग्निपथ योजना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल की गईं हैं। याचिकाओं में गुहार लगाई गई है कि अग्निपथ स्कीम को लेकर सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन को खारिज किया जाए। केंद्र सरकार ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में केवियट दायर किया था। केंद्र सरकार ने कहा है कि कोई भी फैसला सुनाने से पहले उसकी बात भी सुनी जाए।

Latest Videos

याचिका में की गई अग्निपथ स्कीम रद्द करने की मांग 
वकील मनोहर लाल शर्मा ने अग्निपथ योजना के खिलाफ याचिका लगाई है। उन्होंने इसे खारिज करने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि अग्निपथ स्कीम से युवाओं को अपना भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। अग्निपथ स्कीम को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश और नोटिफिकेशन खारिज किया जाए। वहीं, वकील विशाल तिवारी ने भी अग्निपथ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। उन्होंने इसकी जांच करने के लिए एक्सपर्ट कमिटी के गठन की गुहार लगाई है।

14 जून को सार्वजनिक की गई थी अग्निपथ योजना  
केंद्र सरकार ने 14 जून को सैन्य बलों में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना सार्वजनिक किया था। इस योजना के तहत सेना में भर्ती शुरू हो गई है। इसके तहत 17 साल छह महीने से लेकर 21 साल के युवक-युवती सेना में भर्ती के लिए आवेदन दे सकते हैं। सेना में शामिल होने वाले 25 फीसदी जवानों को नियमित सेवा में शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी: अग्निपथ योजना की सराहना के साथ गरीब कल्याण संकल्प प्रस्ताव पास

2022 के लिए बढ़ाई गई उम्र सीमा
अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे। कई राज्यों में उपद्रव किया गया था और ट्रेनों को जला दिया गया था। इसके बाद सरकार ने 16 जून को इस योजना के तहत भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को 2022 के लिए 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया था।

यह भी पढ़ें-  Agnipath Scheme: अग्निवीर बनने के लिए वायुसेना को मिले 94,281 आवेदन, 5 जुलाई तक होगा रजिस्ट्रेशन

Share this article
click me!

Latest Videos

Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
G20 समिट में इटली पीएम मेलोनी से मिले मोदी, देखें और किन-किन राष्ट्राध्यक्षों से हुई मुलाकात
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
अमेरिका में लागू होगी National Emergency, देश से बाहर हो जाएंगे लाखों लोग; क्या है Trump का प्लान?