
नई दिल्ली। उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) देश के उन गिने चुने लोगों में हैं, जिन्हें केंद्र सरकार की ओर से सबसे अधिक सुरक्षा दी गई है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसी सुरक्षा दी गई है। 55 कमांडो हर वक्त उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं। इनमें से कम से कम 10 नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड के स्तर के बहुत अधिक प्रशिक्षित कमांडो होते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अंबानी की सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को अहम आदेश दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को मुकेश अंबानी और उनके परिवार की सुरक्षा पहले की तरह जारी रखने की अनुमति दी है। चीफ जस्टिस एन वी रमना, जज कृष्ण मुरारी और हेमा कोहली की पीठ ने एक जनहित याचिका पर त्रिपुरा हाईकोर्ट के निर्देश को चुनौती देने वाली केंद्र सरकार की अपील को स्वीकार कर लिया।
त्रिपुरा हाईकोर्ट में दायर की गई है याचिका
सुप्रीम कोर्ट के एक अवकाश पीठ ने 29 जून को मुंबई में उद्योगपति और उनके परिवार के सदस्यों को सुरक्षा कवर देने को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका पर त्रिपुरा हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दिया था। केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि त्रिपुरा में दायर जनहित याचिका का मुंबई में लोगों को मुहैया कराई गई सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है।
दरअसल, त्रिपुरा हाईकोर्ट ने बिकाश साहा द्वारा दायर जनहित याचिका पर 31 मई और 21 जून को दो अंतरिम आदेश पारित किए थे। कोर्ट ने केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय से कहा था कि वह उस फाइल को पेश करे जिसमें अंबानी, उनकी पत्नी और बच्चों को संभावित खतरे का मूल्यांकन किया गया है।
यह भी पढ़ें- अग्निपथ पर युवाओं को आया गुस्सा तो रेलवे को हुआ 259.44 करोड़ रुपये का नुकसान, 7 दिनों में 2132 ट्रेनें भी रद्द
सुरक्षा पर हर महीने 15-16 लाख खर्च करते हैं मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी को केंद्र सरकार ने Z+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है। कम से कम 55 सुरक्षाकर्मी हर वक्त मुकेश अंबानी और उनके परिवार के लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं। इनमें कम से कम 10 नेशनल सिक्योरिटी गार्ड स्तर के कमांडो होते हैं। अंबानी अपनी सुरक्षा पर हर महीने 15-16 लाख रुपए खर्च करते हैं। अंबानी के काफिले में रेंज रोवर और मर्सिडिज कारें शामिल हैं। उन्होंने अपने काफिल में मर्सिडिज एएमजी जी63 कारों को शामिल किया है। वह खुद बीएमडब्ल्यू की बुलेट फ्रूफ कार में सवार होना पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें- असम के बधिर कलाकार से मिले PM मोदी, तस्वीर देख की तारीफ, आर्टिस्ट ने इशारों में बताया क्या हुआ उस दौरान
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.