सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने असम के एक बधिर कलाकार से मुलाकात की। कलाकार ने प्रधानमंत्री को एक तस्वीर भेंट किया। प्रधानमंत्री को यह तस्वीर काफी पसंद आई। 
 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को असम के बधिर कलाकार अभिजीत गोटानी से मुलाकात की। सुनने और बोलने में अक्षम अभिजीत ने प्रधानमंत्री की तस्वीरों का खूबसूरत कोलाज बनाया था। इसमें नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरें हैं। इसके साथ ही मां हीराबेन पीएम को आर्शीवाद देती दिख रहीं हैं। 

प्रधानमंत्री को यह तस्वीर काफी पसंद आई। उन्होंने अभिजीत की भेंट स्वीकार की और तस्वीर की तारीफ की। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद अभिजीत ने इशारों में बताया कि उस दौरान क्या हुआ। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री को टीवी में रोज देखता हूं आज लाइव देखा। मुझे बहुत अच्छा लगा। 

 

 

यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया के बचाव में उतरे अरविंद केजरीवाल, कहा- सुनो सावरकर की औलाद, हम जेल से नहीं डरने वाले

परिवार को मुझपर गर्व होगा
अभिजीत ने कहा कि पीएम ने पेंटिंग को बहुत सुंदर बताया। यह सुन मैं भावुक हो गया था। वह बहुत सरल और नरम दिल इंसान हैं। उन्होंने पीठ थप-थपाकर मेरा हौसला बढ़ाया। मेरा सपना पूरा हुआ। मेरे परिवार को गर्व होगा कि मैं प्रधानमंत्री से मिलकर आया हूं। मेरे जैसे या किसी भी बच्चे को यह नहीं सोचना चाहिए कि हार मान लें। दुनिया को कुछ करके दिखाना है। अगर कोई अपमानित करता है तो उसे अपने काम से जवाब देना है। हार नहीं माननी है। उसे दिखाना है कि मैं कुछ कर सकता हूं।

यह भी पढ़ें- इस कांग्रेसी विधायक ने नेहरु-गांधी परिवार के लिए कही विवादित बात, रेप पर बोलकर पहले भी खड़ा कर चुके हैं बवाल