मुकेश अंबानी की सिक्यूरिटी में तैनात हैं 55 कमांडो, इनमें 10 स्पेशल कमांडो भी शामिल...अब SC ने दिया यह आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की सुरक्षा पहले की तरह जारी रखने की अनुमति दी है। अंबानी की सुरक्षा को लेकर त्रिपुरा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी।

नई दिल्ली। उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) देश के उन गिने चुने लोगों में हैं, जिन्हें केंद्र सरकार की ओर से सबसे अधिक सुरक्षा दी गई है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसी सुरक्षा दी गई है। 55 कमांडो हर वक्त उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं। इनमें से कम से कम 10 नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड के स्तर के बहुत अधिक प्रशिक्षित कमांडो होते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अंबानी की सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को अहम आदेश दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को मुकेश अंबानी और उनके परिवार की सुरक्षा पहले की तरह जारी रखने की अनुमति दी है। चीफ जस्टिस एन वी रमना, जज कृष्ण मुरारी और हेमा कोहली की पीठ ने एक जनहित याचिका पर त्रिपुरा हाईकोर्ट के निर्देश को चुनौती देने वाली केंद्र सरकार की अपील को स्वीकार कर लिया। 

Latest Videos

त्रिपुरा हाईकोर्ट में दायर की गई है याचिका
सुप्रीम कोर्ट के एक अवकाश पीठ ने 29 जून को मुंबई में उद्योगपति और उनके परिवार के सदस्यों को सुरक्षा कवर देने को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका पर त्रिपुरा हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दिया था। केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि त्रिपुरा में दायर जनहित याचिका का मुंबई में लोगों को मुहैया कराई गई सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है।

दरअसल, त्रिपुरा हाईकोर्ट ने बिकाश साहा द्वारा दायर जनहित याचिका पर 31 मई और 21 जून को दो अंतरिम आदेश पारित किए थे। कोर्ट ने केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय से कहा था कि वह उस फाइल को पेश करे जिसमें अंबानी, उनकी पत्नी और बच्चों को संभावित खतरे का मूल्यांकन किया गया है। 

यह भी पढ़ें- अग्निपथ पर युवाओं को आया गुस्सा तो रेलवे को हुआ 259.44 करोड़ रुपये का नुकसान, 7 दिनों में 2132 ट्रेनें भी रद्द

सुरक्षा पर हर महीने 15-16 लाख खर्च करते हैं मुकेश अंबानी 
मुकेश अंबानी को केंद्र सरकार ने Z+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है। कम से कम 55 सुरक्षाकर्मी हर वक्त मुकेश अंबानी और उनके परिवार के लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं। इनमें कम से कम 10 नेशनल सिक्योरिटी गार्ड स्तर के कमांडो होते हैं। अंबानी अपनी सुरक्षा पर हर महीने 15-16 लाख रुपए खर्च करते हैं। अंबानी के काफिले में रेंज रोवर और मर्सिडिज कारें शामिल हैं। उन्होंने अपने काफिल में मर्सिडिज एएमजी जी63 कारों को शामिल किया है। वह खुद बीएमडब्ल्यू की बुलेट फ्रूफ कार में सवार होना पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें-  असम के बधिर कलाकार से मिले PM मोदी, तस्वीर देख की तारीफ, आर्टिस्ट ने इशारों में बताया क्या हुआ उस दौरान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM