इंसाफ का इंतजार: सुप्रीम कोर्ट और 25 हाईकोर्ट्स में 60 लाख केस पेंडिंग, सबसे अधिक 10.5 लाख केस इलाहाबाद हाईकोर्ट में लंबित

सुप्रीम कोर्ट ही नहीं हाईकोर्ट्स में तो केसों की पेंडेंसी की लंबी लाइन है। देश के 25 हाईकोर्ट्स में 59 लाख से अधिक केस लंबित हैं।

Parliament session: देश के सुप्रीम कोर्ट और 25 हाईकोर्ट्स में करीब 60 लाख के आसपास पेंडिंग केस हैं। सबसे अधिक कोर्ट यूपी के इलाहाबाद हाईकोर्ट में है। यहां साढ़े लाख से अधिक केस पेंडिंग है। कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को राज्यसभा में पेंडिंग केसों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि देशभर में हायर कोर्ट्स में मामलों के तेजी से निपटाने के लिए उपाय किए जा रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट में हैं 69500 से अधिक केस लंबित

Latest Videos

राज्यसभा में कानून मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार केवल सुप्रीम कोर्ट में ही अभी भी 69511 केस लंबित हैं। कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने एक लिखित जवाब में कहा कि 1 फरवरी तक शीर्ष अदालत में 69,511 मामले लंबित थे।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम और सरकार के बीच लगातार हो रहे तल्ख संवाद के बीच बीते दिनों पांच जजों को नियुक्त कर दिया गया था। अब सुप्रीम कोर्ट में जजेस की संख्या 32 हो गई है। माना जा रहा है कि शीर्ष न्यायालय में जजों की संख्या बढ़ने के साथ केसों की सुनवाई और निपटारे में तेजी की जाएगी।

देश के 25 हाईकोर्ट्स में 59 लाख से अधिक केस पेंडिंग

सुप्रीम कोर्ट ही नहीं हाईकोर्ट्स में तो केसों की पेंडेंसी की लंबी लाइन है। देश के 25 हाईकोर्ट्स में 59 लाख से अधिक केस लंबित हैं। अकेले साढ़ लाख केस यूपी के इलाहाबाद हाईकोर्ट में पेंडिंग है। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण का हवाला देते हुए कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "1 फरवरी, 2023 को राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड (एनजेडीजी) पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार देश भर के उच्च न्यायालयों में 59,87,477 मामले लंबित हैं।" इनमें से 10.30 लाख मामले देश के सबसे बड़े हाईकोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट में लंबित थे।

सबसे कम केस सिक्किम में...

देश के सिक्किम हाईकोर्ट में सबसे कम पेंडिंग केसों की संख्या है। सिक्किम हाईकोर्ट में महज 171 केस ही पेंडिंग हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit