शाहजहां शेख को चार दिनों का सीबीआई रिमांड, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका की खारिज

पश्चिम बंगाल सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। लेकिन एपेक्स कोर्ट ने याचिका पर विचार ही नहीं किया।

 

Sandeshkhali Case: संदेशखाली केस के आरोपी शाहजहां शेख को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ईडी अधिकारियों के हमले से संबंधित केस को सीबीआई के हवाले किए जाने के हाईकोर्ट के आदेश पर स्टे देने से इनकार कर दिया। पश्चिम बंगाल सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। लेकिन एपेक्स कोर्ट ने याचिका पर विचार ही नहीं किया।

सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस के खिलाफ हाईकोर्ट की टिप्पणी को हटाया

Latest Videos

सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल पुलिस सिस्टम के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट की टिप्पणी को हटा दिया गया। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि मामले के मुख्य आरोपी शाजहां शेख की गिरफ्तारी में देरी क्यों हो रही थी।

दरअसल, कलकत्ता हाईकोर्ट ने ईडी पर हमले के केस को सीबीआई को ट्रांफसर करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने पश्चिम बंगाल पुलिस को शाहजहां शेख को सीबीआई के हवाले करने का भी आदेश दिया था। हाईकोर्ट ने पाया कि राज्य पुलिस इस मामले में लुकाछिपी का खेल खेल रही है। उधर, शाहजहां शेखर को बशीरहाट कोर्ट ने चार दिन की सीबीआई कस्टडी दे दी है।

ईडी टीम पर हमला करने वाली भीड़ को उकसाने का आरोप

शेख शाहजहां पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ दंगा करने, घातक हथियार से लैस होकर दंगा करने, गैरकानूनी तरीके से सभा करनो, हत्या के प्रयास,डकैती, लोकसेवक पर हमला सहित कई केस दर्ज है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने बताया कि शेख शाहजहां के खिलाफ बीते कुछ हफ्तों में 100 से अधिक शिकायतें मिली है। इन शिकायतों में गैंगरेप के भी आरोप है। जिसके आधार पर उसके खिलाफ सामूहिक बलात्कार सहित कई मामले दर्ज किए गए हैं। शेख का करीबी शिबाप्रसाद हाजरा और उत्तम सरदार पहले ही अरेस्ट किए जा चुके हैं। दरअसल, 5 जनवरी 2024 को राशन घोटाला मामले में शेख शाहजहां के ठिकानेां पर ईडी ने रेड किया था। इसी दौरान भीड़ ने हमला बोल दिया था। तभी से शेख शाहजहां फरार था। हाईकोर्ट के आदेश के बाद बंगाल पुलिस ने शेख को अरेस्ट किया। इसके बाद  कोर्ट के आदेश पर उसे सीबीआई के हवाले कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:

देश में CAA लागू होने के बाद राजनीतिक दलों का क्या है स्टैंड? ममता बनर्जी से लेकर असदुद्दीन ओवैसी तक ने क्या कहा?

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर उमड़े 1 करोड़ श्रद्धालु, सुबह से घाटों पर भीड़
Mahakumbh 2025 जाने वाली गंगा ताप्ती ट्रेन पर पथराव, टूटे शीशे-यात्रियों ने CM-PM से मांगी मदद
'हे गंगा माई, चरनिया दबाई...' प्रयागराज महाकुंभ में ऑनलाइन बाबा की बड़ी बातें...
Mahakumbh 2025: कड़ाके की ठंड में पौष पूर्णिमा स्नान की होड़, घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब
महाकुंभ 2025: यूट्यूबर को चिमटा लेकर दौड़ा लिए हठयोग वाले बाबा