हिजाब मामले की तुरंत सुनवाई वाली याचिका से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा- मामले का परीक्षा से लेना देना नहीं

हिजाब को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ लगी याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। कोर्ट का कहना है कि परीक्षा से हिजाब मामले का कोई लेना देना नहीं है।   

नई दिल्ली। कर्नाटक हिजाब मामले (Karnataka Hijab row) की तुरंत सुनवाई से सुप्रीम कोेर्ट (Supreme court) ने गुरुवार को इनकार कर दिया। इससे पहले कर्नाटक हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि हिजाब इस्लाम की अनिवार्य धार्मिक प्रथा का हिस्सा नहीं है। छात्राअों को स्कूल यूनिफॉर्म का पालन करना होगा। इस फैसले काे चुनौती देने वाली याचिका वरिष्ठ वकील देवदत्त कामत ने लगाई है। छात्राओं का पक्ष रखते हुए कामत ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश की वजह से परीक्षा में दिक्कत आ सकती है। हालांकि, सीजेआई (CJI) ने  हिजाब का परीक्षा से कोई संबंध होने से इंकार करते हुए तुरंत सुनवाई से मना कर दिया। 

छात्राओं ने परीक्षा में बैठने से किया था इंकार 
दरअसल, कर्नाटक हाईकोर्ट ने 15 मार्च को इस मामले को लेकर अपना फैसला सुनाया था। 11 दिन चली सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने की अनुमति देने से इंकार कर दिया था। इस फैसले के विरोध में उसी दिन कई छात्राओं ने हिजाब की अनुमति न मिलने पर परीक्षा छोड़ दी थी। छात्राओं के विरोध को देखते हुए सरकार ने भी तल्ख रुख अपनाया था। राज्य के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कहा था कि जो छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं होंगी, उनके लिए दोबारा परीक्षा आयोजित नहीं कराई जाएगी। उन्होंेने कहा कि जानबूझकर गैरहाजिर रहने वाली छात्राओं के लिए दोबारा परीक्षा कराने का कोई नियम नहीं है।  

Latest Videos

उडुपी से शुरू हुआ था मामला 
कर्नाटक में हिजाब का मामला उडुपी से दिसंबर में शुरू हुआ था। यहां पीयू कॉलेज की कुछ छात्राओं ने प्रिंसिपल ऑफिस जाकर हिजाब पहने बिना आने से मना कर दिया। इसके बाद मांड्या में भी ऐसा ही विवाद हुआ। मुस्लिम छात्राओं ने हिजाब न पहनने देने को मुद्दा बनाते हुए कॉलेजों के बाहर धरना देना शुरू कर दिया। इसके विरोध में कुछ छात्र भगवा गमछा पहनकर कॉलेज पहुंच गए। मामला बढ़ा तो सरकार ने धार्मिक पोशाक पहनकर स्कूल-कॉलेज जाने पर रोक लगा दी। इसके बाद 8 छात्राओं ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई।

यह भी पढ़ें हिजाब विवाद में फैसला सुनाने वाले जजों को मिली हत्या की धमकी, कहा- पता है CJ कहां करते हैं मॉर्निंग वॉक  

हाईकोर्ट ने सुनाया था ये फैसला
15 मार्च को कर्नाटक हाई कोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच ने अपने फैसले में कहा था कि हिजाब इस्लाम में जरूरी धार्मिक प्रथा का हिस्सा नहीं है। इसके साथ ही कोर्ट ने मुस्लिम छात्राओं की याचिकाएं खारिज कर दी थीं। हाई कोर्ट ने कहा था कि स्कूल की यूनिफॉर्म पर छात्राएं आपत्ति नहीं उठा सकती हैं। 

यह भी पढ़ें कर्नाटक के मंदिरों में मुस्लिमों को दुकानें लगाने की मनाही, हिजाब विवाद के बाद समितियों ने लिया फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport