BBC की मोदी पर विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री पर बैन का मामला: सुप्रीम कोर्ट में याचिकाओं पर सुनवाई

गुजरात दंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री सीरीज पर लगे बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर जनहित याचिकाओं पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। दो जजों की बेंच तय करेंगी कि सरकार द्वारा लगाया गया प्रतिबंध सही है या गलत।

नई दिल्ली। 2002 के गुजरात दंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री सीरीज (BBC Documentary) पर भारत सरकार ने बैन लगाया है। भारत में इसे नहीं दिखाया जा सकता। बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की गईं हैं। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में इन याचिकाओं पर सुनवाई हुई। कोर्ट द्वारा तय किया जाएगा कि प्रतिबंध का फैसला सही है या गलत। सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गुजरात दंगों से संबंधित BBC डॉक्यूमेंट्री को सेंसर करने से रोकने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया। SC ने केंद्र से तीन हफ्ते में जवाब मांगा है।

जस्टिस संजीव खन्ना और एमएम सुंदरेश की बेंच एन राम, महुआ मोइत्रा, प्रशांत भूषण और वकील एमएल शर्मा द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रहे हैं। बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री सीरीज India: The Modi Question पर भारत सरकार द्वारा लगाए गए बैन को वकील एमएल शर्मा ने अपनी याचिका में दुर्भावनापूर्ण, मनमाना और असंवैधानिक बताया है। वरिष्ठ पत्रकार एन राम और वकील प्रशांत भूषण ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के लिंक वाले ट्वीट्स को हटाने के खिलाफ जनहित याचिका लगाई है।

Latest Videos

प्रशांत भूषण और एन राम की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए वकील सीयू सिंह ने पहले कहा था कि कैसे उनके ट्विट्स को आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए डिलेट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के अजमेर में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री दिखाने के चलते छात्रों को निष्कासित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार के 78 विभागों में खाली हैं 9.79 लाख पद, रोजगार मेला से युवाओं को मिल रही नौकरी

क्या है मामला?

बीबीसी ने "इंडिया: द मोदी क्वेश्चन" नाम से दो हिस्से वाली डॉक्यूमेंट्री सीरीज बनाई है। इसे 2002 के गुजरात दंगों और उस वक्त राज्य के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी पर तैयार किया गया है। भारत सरकार ने डॉक्यूमेंट्री को देश के खिलाफ दुष्प्रचार बताते हुए बैन कर दिया है। डॉक्यूमेंट्री जारी होने के बाद केंद्र ने YouTube वीडियो और बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के लिंक शेयर करने वाले ट्विटर पोस्ट को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए थे। प्रतिबंध के बाद भी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर पिछले दिनों खूब विवाद हुआ था।

यह भी पढ़ें- असम: बाल विवाह के 4,004 केस दर्ज, 14 साल से कम उम्र की लड़कियों से शादी करने वाले पॉक्सो एक्ट के तहत होंगे गिरफ्तार

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें