समलैंगिक विवाह : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 'आने वाली पीढ़ियों के लिए यह कवायद, कोर्ट और पार्लियामेंट करेंगे फैसला'

सुप्रीम कोर्ट सेम सेक्स मैरिज (Supreme Court Hears Same Sex Marriage) मामले में दायर याचिकाओं पर सुनवाई के लिए तैयार हो चुका है। 18 अप्रैल को इन याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की बेंच ने सुनवाई शुरू की। 

Supreme Court On Same Sex Marriage. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सेम सेक्स मैरिज मामले में दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आने वाली पीढ़ियों के लिए यह कवायद की जा रही है। कोर्ट और संसद ही इस पर फैसला करेंग। इन याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की बेंच सुनवाई कर रही है। इस डेवलपमेंट के बाद कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील कपिल सिब्बल ने सवाल किया है कि क्या हमारा समाज यह सुनने के लिए तैयार है। फिलहाल सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट की तरफ हैं, जो इस संवेदनशील मसले पर सुनवाई कर रहा है। 

पांच जजों की बेंच करेगी सुनवाई

Latest Videos

रिपोर्ट्स की मानें तो सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की बेंच सेम सेक्स मैरिज मामले पर सुनवाई कर रही है। इसमें सुप्रीम कोर्ट मुख्य न्यायाधीस डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति एकके कौल, एस रविंद्र भट, पीएस नरसिम्हा और हिमा कोहली शामिल हैं। देश में सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने वाली इन याचिकाओं पर मंगलवार सुनवाई निश्चित की गई। इस मामले में कम से कम 15 याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं। पिछले महीने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की अगुवाई वाली पीठ ने निर्णय लेते हुए इसे बड़ी बेंच के पास भेजा था, जिन्होंने इसे बहुत ही मौलिक मुद्दा करार दिया था।

क्या कहते हैं सीनियर एडवोकेट

सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने कहा कि पिछले 100 वर्षों के दौरान भारत में शादी की रवायतें बदली हैं। पहले बाल विवाह होता था, अस्थाई शादियां होती थीं, बहु विवाह की प्रथा थी, यह सब अब बदल चुका है। हिंदू विवाह में हुए कई बदलाव को लेकर विरोध भी हुए हैं। हमारा संविधान बराबरी और स्वतंत्रता का पक्षधर है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता कपित सिब्बल ने इसके औचित्य पर सवाल उठाया है और ट्वीट कि क्या हमारा समाज इस तरह की बात सुनने के लिए तैयार है। फिलहाल मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में जारी है।

यह भी पढ़ें

भारत में कोरोना: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7663 नए मामले, 11 लोगों की मौत ने डराया, सावधानी की सलाह

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh