हम करेंगे डॉक्टर्स की सुरक्षा...SC ने बनाया नेशनल टॉस्क फोर्स, See List

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर के बाद डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा ऐलान किया है। सर्वोच्च न्यायालय ने देशभर के डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए एक नेशनल टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है। 

National task force for Doctors security: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर के बाद पूरे देश में डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टॉफ की सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के लिए मांग तेज हो गई है। डॉक्टर्स का प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री से मिलने के अलावा पीएम मोदी को भी लेटर लिख चुका है। डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा ऐलान किया। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि हम डॉक्टर्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हैं। देशभर के डॉक्टर्स, मेडिकल प्रोफेशनल्स की सुरक्षा के लिए क्या-कया उपाय किए जा सकते हैं इसके लिए टॉस्क फोर्स बनाया जा रहा है। यह टॉस्क फोर्स सिक्योरिटी, वर्किंग कंडीशन और अन्य प्रोटोकाल्स पर रिपोर्ट करेगा।

हम चाहते हैं कि CBI एक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करे

Latest Videos

ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर मामले में सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच सुनवाई की है। भारत के मुख्य न्यायाधीश ने केंद्रीय जांच एजेंसी को आदेश दिया कि हम चाहते हैं कि CBI एक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करे, जांच की स्थिति से अवगत कराए। उन्होंने कहा कि हम एक नेशनल टास्क फोर्स का गठन कर रहे हैं। वे सीनियर और जूनियर डॉक्टरों के लिए सुरक्षा उपायों के लिए देश भर में अपनाए जाने वाले तौर-तरीकों पर सिफारिशें देगा। टॉस्क फोर्स में 9 डॉक्टर्स को शामिल किया गया है।

कौन-कौन हैं नेशनल टॉस्क फोर्स में शामिल?

नेशनल टास्क फोर्स में सर्जन एडमिरल आरके सरियन, एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल गैस्ट्रोलॉजी के एमडी डॉ. डी नागेश्वर रेड्डी, एम्स दिल्ली के निदेशक डॉ. एम श्रीवास, NIMHANS बेंगलुरु की डॉ. प्रतिमा मूर्ति, एम्स जोधपुर के डॉ. गोवर्धन दत्त पुरी, गंगाराम अस्पताल के डॉ. सोमिकरा रावत, प्रोफेसर अनीता सक्सेना, जेजे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की पल्लवी सैपले और पारस अस्पताल गुड़गांव की चेयरपर्सन (न्यूरोलॉजी) पद्मा श्रीवास्तव शामिल किया गया है।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट द्वारा कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप व मर्डर के मामले को स्वत: संज्ञान में लेकर सुनवाई कर रहा है। ट्रेनी डॉक्टर की लाश 9 अगस्त को कॉलेज कैंपस के सेमीनार हॉल में मिला था। पुलिस ने इस मामले में सिविल वालंटियर संजय राय को अरेस्ट किया था। हालांकि, हाईकोर्ट ने मामले को सीबीआई को सौंप दिया है। सीबीआई इस मामले की अब जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:

संपत मीणा के हवाले ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस, आरोपी का होगा पॉलीग्राफी टेस्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ