अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं: आबकारी नीति केस में न्यायिक हिरासत बढ़ी

दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 27 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ईडी मामले में जमानत के बाद सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया था। केजरीवाल 21 मार्च से ही इस मामले में जेल में बंद हैं।

Dheerendra Gopal | Published : Aug 20, 2024 10:31 AM IST / Updated: Aug 20 2024, 09:55 PM IST

Delhi Excise Policy case: दिल्ली आबकारी नीति केस में अरेस्ट किए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत के लिए अभी इंतजार करना होगा। कोर्ट ने 27 अगस्त तक उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है। ईडी की गिरफ्तारी में जमानत मिलने के बाद सीबीआई ने पूछताछ के लिए उनको अरेस्ट कर लिया था।

21 मार्च को ईडी ने किया था केजरीवाल को अरेस्ट

Latest Videos

केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। ईडी ने 2021-22 के लिए दिल्ली शराब नीति तैयार करते समय मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। हालांकि, दिल्ली आबकारी नीति पर उठे विवाद के बाद उसे रद्द करके पुरानी नीति को ही लागू कर दिया गया था। ईडी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल को शराब विक्रेताओं से मिले पैसे का इस्तेमाल गोवा में पार्टी के अभियान के लिए किया गया था। वह AAP के संयोजक हैं। केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार अभियान के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 21 दिनों की अंतरिम राहत दी थी। हालांकि, इसके बाद उनको सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली और 2 जून को वह तिहाड़ में वापस सरेंडर कर दिए। 

20 जून को ट्रॉयल कोर्ट से मिली थी रेगुलर जमानत लेकिन…

20 जून को ट्रॉयल कोर्ट ने केजरीवाल को रेगुलर जमानत दे दी लेकिन ईडी की हाईकोर्ट में याचिका के बाद उस पर रोक लगा दिया। इसके खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया। हालांकि, ईडी की गिरफ्तारी की संभावना दिखते ही सीबीआई ने पूछताछ के लिए केजरीवाल को अरेस्ट कर लिया। उधर, ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी। लेकिन अब सीबीआई द्वारा अरेस्ट किए जाने की वजह से तिहाड़ में ही हैं।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ज्यूडिशियल कस्टडी को लगातार बढ़ा रही है। इस केस में ईडी और सीबीआई दोनों केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही हैं। 

यह भी पढ़ें:

राज्यसभा चुनाव: BJP ने जारी की 9 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें कौन है शामिल?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts