सार
Rajya Sabha Election BJP Candidates: उच्च सदन के कई सदस्यों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद राज्यसभा की खाली सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। 12 सीटों पर हो रहे राज्यसभा उपचुनाव में बीजेपी ने मंगलवार को 9 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। दो केंद्रीय मंत्रियों सहित कांग्रेस छोड़कर आईं किरण चौधरी बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल हैं। उपचुनाव 3 सितंबर को होना तय है।
देखिए पूरी लिस्ट किसको बनाया है बीजेपी ने उम्मीदवार...
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को बीजेपी ने राज्यसभा उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है। बिट्टू लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामे थे। लोकसभा चुनाव के दौरान लुधियाना से बिट्टू को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया था लेकिन कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने उनको हरा दिया था। हालांकि, हारने के बाद भी केंद्र सरकार में उनको मंत्री पद से नवाजा गया। अब उनको राजस्थान कोटे से राज्यसभा में भेजा जा रहा है। बिट्टू, वर्तमान में केंद्रीय रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री हैं।
जार्ज कुरियन भी जाएंगे राज्यसभा
मोदी सरकार में मत्स्य पालन, पशुपाल, डेयरी राज्यमंत्री जार्ज कुरियन को भी राज्यसभा में भेजा जा रहा है। केरल के रहने वाले जार्ज कुरियन बीजेपी के यूथ विंग से राजनीति में सक्रिय हैं। लोकसभा चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा था। करीब चार दशक से केरल में बीजेपी के लिए सक्रिय कुरियन को इस बार मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया था। उनको मध्य प्रदेश कोटा से भेजा जा रहा है।
सीनियर एडवोकेट मनन कुमार मिश्रा भी बीजेपी उम्मीदवार
सीनियर एडवोकेट मनन कुमार मिश्रा को भी राज्यसभा में बीजेपी ने भेजने का ऐलान किया है। मनन मिश्रा को बिहार कोटा से भेजा जा रहा है। बिहार की एक दूसरी सीट के लिए उपेंद्र कुशवाहा का पर्चा दाखिल हो सकता है।
हरियाणा कांग्रेस की सीनियर लीडर रहीं किरण चौधरी अब बनेंगी बीजेपी सांसद
हरियाणा कांग्रेस की सीनियर लीडर किरण चौधरी को बीजेपी ने राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। किरण चौधरी अपनी बेटी के साथ बीजेपी का दामन थामा था। कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा की खाली हुई राज्यसभा सीट पर बीजेपी ने किरण चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।
महाराष्ट्र से धैर्यशील, ओडिशा से ममता मोहंता तो त्रिपुरा से राजीब
बीजेपी ने महाराष्ट्र कोटे से बीजेपी नेता धैर्यशील पाटिल को उम्मीदवार बनाया है। महाराष्ट्र की दूसरी सीट को गठबंधन में शामिल अजीत पवार की एनसीपी को दिया गया है। ओडिशा से ममता मोहंता को राज्यसभा भेजा जाएगा। जबकि त्रिपुरा से भाजपा ने राजीब भट्टाचार्य को मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें:
Explainer:क्या है UPSC में लेटरल एंट्री, सरकार ने क्यों लगाई रोक, आगे क्या होगा?