Kolkata doctor Rape Case: मीडिया पर भड़के राहुल गांधी, कही ये बात

कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं। मोदी समर्थकों का आरोप है कि राहुल इसलिए चुप हैं क्योंकि बंगाल में ममता बनर्जी का शासन है। सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए सुनवाई की।

नेशनल न्यूज। कोलकाता में डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले ने देश भर में आग लगा दी है। डॉक्टरों की हड़ताल के चलते मरीजों को परेशानी हो रही है तो वहीं इस मामले में राजनीतिक दल भी ममता सरकार पर निशाना साध रहे हैं। हांलाकि इंडी गठबंधन के नेता इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी इस मुद्दे से बचते नजर आ रहे हैं। वह इस बारे में सवाल करने पर उल्टा मीडिया पर ही नाराज हो जाते हैं। 

कोलकाता केस में सवाल पर ये बोले नेता प्रतिपक्ष
कोलकाता रेप मर्डर मामले में मीडिया कर्मी के सवाल करने पर राहुल नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं आप इस मामले को भुलाना नहीं चाहते हैं बल्कि और उछालना चाहते हो। राहुल ने कोलकाता मामले में कोई भी प्रतिक्रिया देने या बात करने से इनकार कर दिया। 

Latest Videos

पढ़ें डॉक्टर हत्याकांड पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- “देश एक और रेप का इंतजार नहीं कर सकता”

मोदी समर्थकों ने राहुल पर निशाना साधा
राहुल के कोलकाता मामले में कुछ भी न बोलने से भाजपा और मोदी समर्थकों में नाराजगी है। उनके मुताबिक एक रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए लड़ना डिस्ट्रैक्शन या मामले को उछालना है। आरोप है कि राहुल इतने बड़े मामले पर इसलिए नहीं बोल रहे कि यह घटना बंगाल में हुई है और वहां पर इंडी एलायंस के दल की नेता ममता बनर्जी का शासन है। इससिए वह इतने बड़े मुद्दे पर भी चुप्पी साधें बैठे हैं। 

कोलकाता के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी की सुनवाई
कोलकाता रेप हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की पीठ ने आज मामले की सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि यह मामला डॉक्टरों की सुरक्षा से जुड़ा है इसलिए अधिक महत्वपूर्ण है। सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान पुराने कई सवाल फिर से उठाने और डॉक्टरों के प्रोटेस्ट को रोकने के लिए बंगाल सरकार को आवश्यक कदम उठाने को कहा है।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस