Kolkata doctor Rape Case: मीडिया पर भड़के राहुल गांधी, कही ये बात

Published : Aug 20, 2024, 04:17 PM IST
Rahul Gandhi Stock invaste

सार

कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं। मोदी समर्थकों का आरोप है कि राहुल इसलिए चुप हैं क्योंकि बंगाल में ममता बनर्जी का शासन है। सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए सुनवाई की।

नेशनल न्यूज। कोलकाता में डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले ने देश भर में आग लगा दी है। डॉक्टरों की हड़ताल के चलते मरीजों को परेशानी हो रही है तो वहीं इस मामले में राजनीतिक दल भी ममता सरकार पर निशाना साध रहे हैं। हांलाकि इंडी गठबंधन के नेता इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी इस मुद्दे से बचते नजर आ रहे हैं। वह इस बारे में सवाल करने पर उल्टा मीडिया पर ही नाराज हो जाते हैं। 

कोलकाता केस में सवाल पर ये बोले नेता प्रतिपक्ष
कोलकाता रेप मर्डर मामले में मीडिया कर्मी के सवाल करने पर राहुल नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं आप इस मामले को भुलाना नहीं चाहते हैं बल्कि और उछालना चाहते हो। राहुल ने कोलकाता मामले में कोई भी प्रतिक्रिया देने या बात करने से इनकार कर दिया। 

पढ़ें डॉक्टर हत्याकांड पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- “देश एक और रेप का इंतजार नहीं कर सकता”

मोदी समर्थकों ने राहुल पर निशाना साधा
राहुल के कोलकाता मामले में कुछ भी न बोलने से भाजपा और मोदी समर्थकों में नाराजगी है। उनके मुताबिक एक रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए लड़ना डिस्ट्रैक्शन या मामले को उछालना है। आरोप है कि राहुल इतने बड़े मामले पर इसलिए नहीं बोल रहे कि यह घटना बंगाल में हुई है और वहां पर इंडी एलायंस के दल की नेता ममता बनर्जी का शासन है। इससिए वह इतने बड़े मुद्दे पर भी चुप्पी साधें बैठे हैं। 

कोलकाता के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी की सुनवाई
कोलकाता रेप हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की पीठ ने आज मामले की सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि यह मामला डॉक्टरों की सुरक्षा से जुड़ा है इसलिए अधिक महत्वपूर्ण है। सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान पुराने कई सवाल फिर से उठाने और डॉक्टरों के प्रोटेस्ट को रोकने के लिए बंगाल सरकार को आवश्यक कदम उठाने को कहा है।

 

 

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग