बेटे को मारने के लिए माता-पिता ने लगाई गुहार, सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये आदेश

माता-पिता ने 30 साल के बेटे की इच्छामृत्यु के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई। कोर्ट ने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने सरकार को मदद की संभावना तलाशने का निर्देश दिया है।

Vivek Kumar | Published : Aug 21, 2024 11:24 AM IST / Updated: Aug 21 2024, 04:58 PM IST

नई दिल्ली। माता-पिता के लिए अपने जवान बेटे को खोना वो सदमा है जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता। हालांकि एक परिवार के लिए स्थिति इतनी विकट है कि उसने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से अपने 30 साल के बेटे को मार डालने की गुहार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने इसकी इजाजत नहीं दी है।

दरअसल, माता-पिता ने अपने इकलौते बेटे के लिए इच्छामृत्यु (Euthanasia) की गुहार लगाई है। उनका बेटा 11 साल से निष्क्रिय अवस्था में है। डॉक्टरों के अनुसार उसके ठीक होने की संभावना बेहद कम है। उसके इलाज का खर्च बढ़ता जा रहा है। परिजनों ने कोर्ट से गुहार लगाई कि उनके बेटे के राइल्स ट्यूब को हटाने की जांच करने के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाए। ट्यूब हटाने से उनके बेटे की निष्क्रिय इच्छामृत्यु हो जाएगी। इससे उसे पीड़ा से राहत मिलेगी।

Latest Videos

क्या है राइल्स ट्यूब?

बता दें कि राइल्स ट्यूब एक डिस्पोजेबल ट्यूब है। इसे नाक के माध्यम से पेट में डाला जाता है। इससे नासोगैस्ट्रिक ट्रैक्ट तक पहुंच मिलती है। इसका इस्तेमाल भोजन और दवा पेट तक पहुंचाने के लिए किया जाता है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- राइल्स ट्यूब हटाना निष्क्रिय इच्छामृत्यु नहीं

परिजनों की गुहार पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "राइल्स ट्यूब हटाना निष्क्रिय इच्छामृत्यु का हिस्सा नहीं है। राइल्स ट्यूब हटाने से मरीज भूखा मर जाएगा।" कोर्ट ने सरकार से पूछा कि "कृपया पता लगाएं कि क्या कोई संस्था इस व्यक्ति की देखभाल कर सकती है"।

यह भी पढ़ें- डॉक्टर हत्याकांड पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- "देश एक और रेप का इंतजार नहीं कर सकता"

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा कि युवक को किस तरह लंबे समय तक सहायता मिले इसकी जांच करें। युवक सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। वह मोहाली में एक पेइंग गेस्ट की चौथी मंजिल से गिर गया था। इससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी। वह क्वाड्रिप्लेजिया (100% विकलांगता) से पीड़ित हो गया। उसके माता पिता (62 साल के अशोक राणा और 55 साल की निर्मला देवी) ने सीमित आय के बावजूद बेटे के इलाज के लिए लंबा संघर्ष किया।

यह भी पढ़ें- जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण पर मलेशिया के PM बोले- हम सबूत देखने के लिए हैं तैयार

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts