लक्षद्वीप के MP मोहम्मद फैजल को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, हत्या के प्रयास मामले में बढ़ी मुसीबत

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी लक्ष्यद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल को झटका दिया है। कोर्ट के फैसले से सांसद की परेशानी बढ़ गई है।

 

नई दिल्ली। लक्ष्यद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल (Mohd Faizal) की परेशानी बढ़ गई है। हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी फैजल को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा था। फैजल को हत्या के प्रयास के मामले में लोअर कोर्ट ने दोषी पाया था। इसके बाद सांसद की अपील पर केरल हाईकोर्ट ने उसकी दोषसिद्ध को निलंबित कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को हाईकोर्ट के उस आदेश को रद्द कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने मामले को फिर से विचार करने के लिए हाईकोर्ट को वापस भेज दिया है। इसके लिए छह सप्ताह का समय दिया गया है। हाईकोर्ट को इस दौरान लक्षद्वीप प्रशासन की अपील पर नए सिरे से फैसला करना होगा। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ ने यह फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि मामले में लोकसभा सांसद की दोषसिद्धि और सजा को निलंबित करने में हाईकोर्ट का दृष्टिकोण "गलत" था।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- 28 सप्ताह बाद रेप विक्टिम का होगा अबार्शन...सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत लेकिन हॉस्पिटल को दिया एक आदेश

फैजल को मिली थी 10 साल जेल की सजा

बता दें कि फैजल को केंद्रीय मंत्री पी एम सईद के दामाद मोहम्मद सलीह की हत्या के प्रयास के मामले में कोर्ट ने दोषी पाया था। उसे 10 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई गई थी। लोअर कोर्ट के आदेश के खिलाफ फैजल ने केरल हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट में फैजल की याचिका पर सुनवाई हुई। इसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया था कि ट्रायल कोर्ट के आदेश के खिलाफ उनकी अपील का निपटारा होने तक राकांपा नेता फैजल की दोषसिद्धि और सजा को निलंबित किया जाता है। हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है। इसके साथ ही फैजल को लोअर कोर्ट द्वारा दी गई सजा प्रभावी हो गई है।

यह भी पढ़ें- डीएमके के दबाव में कर्नाटक सरकार ने लिया तमिलनाडु को कावेरी का पानी छोड़ने का फैसला: राजीव चंद्रशेखर

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार